13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस रिमांड पर शूटर चंदन ने उगले राज

हत्या को अंजाम दे बाइक से बंगाल भाग गये थे शूटर धनबाद : सरायढेला पुलिस ने पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या को अंजाम देने वाले चौथा शूटर चंदन सिंह उर्फ रोहित (मधुबनी, बैरया, बलिया यूपी) को शुक्रवार को एक दिन के लिए रिमांड पर लिया.रिमांड पर लिये शूटर चंदन से […]

हत्या को अंजाम दे बाइक से बंगाल भाग गये थे शूटर

धनबाद : सरायढेला पुलिस ने पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या को अंजाम देने वाले चौथा शूटर चंदन सिंह उर्फ रोहित (मधुबनी, बैरया, बलिया यूपी) को शुक्रवार को एक दिन के लिए रिमांड पर लिया.रिमांड पर लिये शूटर चंदन से थानेदार सह कांड के आइओ निरंजन तिवारी व अन्य सीनियर पुलिस अफसरों ने पूछताछ की.
चंदन ने बताया कि पंकज ने नीरज की हत्या के लिए पांच लाख देने की बात कही थी. पंकज से यूपी जेल में ही उसका परिचय हुआ था. लगातार वह पंकज के संपर्क में था. पंकज के अनुसार वह 20 मार्च को धनबाद पहुंचा था. धनबाद में उसे कुसुम विहार स्थित घर में ले जाया गया. तीन अन्य शूटर जो यूपी के थे, ने पहले ही नीरज की हत्या की योजना बनायी थी. पंकज ने ही सभी को हथियार उपलब्ध कराये थे. हत्या के बाद सभी लोग पंकज को हथियार देकर बाइक एनएच किनारे छोड़ बंगाल भाग गये.
पंकज ने पांच लाख के बदले मात्र 44 हजार रुपये दिये हैं. हत्या के बाद वह अभी तक पंकज से नहीं मिल सका है. पंकज के यूपी के डॉन मुन्ना बजरंगी से जुड़े होने तथा अन्य शूटरों के साथ गैंग से जुड़े होने की बात कही.
पुलिस ने घटनास्थल की करायी पहचान
सरायढेला थानेदार के साथ पुलिस वाहन पर बैठे चंदन ने स्टील गेट में घटनास्थल की पहचान की, जहां वह ब्रेकर पर अपने तीन अन्य साथियों के साथ फॉर्च्यूनर में सवार नीरज पर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी थी. कुसुम विहार के उस आवास में पुलिस बल के साथ गया जहां वह अपने तीन साथियों के साथ ठहरा था. बकौल चंदन पंकज की ओर से उनलोगों को कॉल कर नीरज के आने-जाने की जानकारी दी जाती थी. स्टील गेट से लेकर आगे तक पीछा कर नीरज को भून देने की योजना थी. चंदन का कहना है कि उसके साथ अमन, सोनू न सागर नामक शूटर थे. जौनपुर जेल में बंद चंदन को प्रोडक्शन वारंट पर धनबाद लाकर पुलिस ने 23 जुलाई को जेल भेजा था. पुलिस की अरजी पर कोर्ट ने शुक्रवार को चंदन को एक दिन की पुलिस रिमांड पर देने का आदेश जारी किया था.
घटनास्थल व रिटायर्ड वैज्ञानिक के अावास की पहचान करायी
यूपी से लेकर धनबाद की कहानी बतायी
हत्या के एक दिन पहले ही आया था धनबाद
घटना के बाद पंकज को लौटाये हथियार
ढुलू मामले में बचाव पक्ष ने मांगा समय
नहीं हो सका आरोपियों का सफाई बयान दर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें