Advertisement
जिला परिषद को मिले चार करोड़ 77 लाख रुपये
धनबाद: त्रिपक्षीय चुनाव के बाद पहली बार गांवों के विकास के लिए ग्रामीण विकास विभाग ने जिला परिषद को चार करोड़, 77 लाख रुपये की राशि मुहैैया करायी है. इस राशि से जिप सदस्य अपने क्षेत्र में पानी की व्यवस्था, शौचालय का निर्माण और सोलर लाइट की खरीद ही कर सकते हैं. जिप अध्यक्ष रोबिन […]
धनबाद: त्रिपक्षीय चुनाव के बाद पहली बार गांवों के विकास के लिए ग्रामीण विकास विभाग ने जिला परिषद को चार करोड़, 77 लाख रुपये की राशि मुहैैया करायी है. इस राशि से जिप सदस्य अपने क्षेत्र में पानी की व्यवस्था, शौचालय का निर्माण और सोलर लाइट की खरीद ही कर सकते हैं.
जिप अध्यक्ष रोबिन गोराई ने यह जानकारी मंगलवार को दी. बताया कि सोलर लाइट भी सरकारी एजेंसी और सरकार द्वारा मान्यता एजेंसी ही से ही खरीदी जा सकती है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कुछ गाइड लाइन भी आयी है जिसे हर हाल में फॉलो करना है.
अध्यक्ष ने बुलायी बोर्ड की बैठक : जिप अध्यक्ष ने बताया कि विकास कार्य को क्रियान्वित करने के लिए बोर्ड की बैठक बुलाने के लिए मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र भेजा जा रहा है. बोर्ड की मीटिंग में सदस्यों से प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराने के लिए सूची मांगी जायेगी. इसके साथ सरकार के मानक के अनुरूप कौन सी एजेंसी यह काम करेगी, उस पर भी चर्चा की जायेगी. बैठक की तिथि अभी 9 अगस्त तय की गयी है.
डीडीसी आये मगर…: उप विकास आयुक्त सह जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी कुलदीप चौधरी एक माह बाद जिला परिषद के अपने कक्ष में आये और कार्यपालक पदाधिकारी प्रमोद कुमार से कुछ देर बात की और चले गये. इधर उनके आने की जानकारी मिलने पर जिप अध्यक्ष श्री गोराई अपने कक्ष में चार घंटे तक बैठे रहे. वे इंतजार करते रहे लेकिन सीइओ से कोई बात नहीं हो सकी. जिप अध्यक्ष ने बताया कि पिछले एक माह से विकास के मुद्दे पर कोई चर्चा तक नहीं हो पा रही है. उप विकास आयुक्त से इस बाबत फोन पर मंगलवार की रात आठ बजे संपर्क किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement