7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संयुक्त मोरचा व ग्रामीणों का प्रदर्शन

पुटकी. बीसीसीएल के पीबी एरिया अंतर्गत गोपालीचक कोलियरी में मंगलवार को संयुक्त मोरचा और ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सोमवार को द्वितीय पाली में हाजिरी रोकने एवं गोपालीचक कोलियरी के अग्नि प्रभावित क्षेत्र होने का हवाला देकर आवास खाली करने का नोटिस देने के विरोध का विरोध जताया गया. इससे तीन घंटे उत्पादन ठप […]

पुटकी. बीसीसीएल के पीबी एरिया अंतर्गत गोपालीचक कोलियरी में मंगलवार को संयुक्त मोरचा और ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सोमवार को द्वितीय पाली में हाजिरी रोकने एवं गोपालीचक कोलियरी के अग्नि प्रभावित क्षेत्र होने का हवाला देकर आवास खाली करने का नोटिस देने के विरोध का विरोध जताया गया.

इससे तीन घंटे उत्पादन ठप रहा. आक्रोशित लोगों ने इस दौरान मैनेजर कार्यालय की बिजली काटकर प्रबंधन विरोधी नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि प्रबंधन साजिश के तहत पूरे क्षेत्र को अग्नि प्रभावित बताकर खाली करवाना चाहता है.

इसका विरोध किया जाएगा. मौके पर एसके सिंह, फूलचंद यादव, रउफ शेख, गणेश भारती, धर्मेंद्र भट्ट, विश्वजीत, राहुल कुमार, कलीम अंसारी, शमशेर आलम, राजेश कुमार, बबलू सिंह, भोला रवानी, मंटू सिंह, कृष्णा चौहान, राहुल कुमार, शिवपूजन प्रजापति, अशोक पासवान, प्रमोद चौहान, अभय लाल हरिजन, चंद्रदीप यादव, नंदकिशोर बढ़ई, शंभू शरण यादव के अलावा भारी संख्या में महिलाएं मौजूद थी. इस संबंध में कोलियरी के मैनेजर जीके मेहता ने बताया कि गोपालीचक और केंदुआडीह कोलियरी को मिलाकर कुल 288 कर्मियों को अग्नि प्रभावित क्षेत्र होने के कारण कार्मिक नगर में बने आवास में शिफ्ट करना है. पहले चरण में 80 लोगों को नोटिस भेजा जाना है. इनमें 31 लोगों को नोटिस दिया गया है. सोमवार को द्वितीय पाली में हाजिरी रोक कर उन्हें शिफ्ट करने को कहा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें