धनबाद. अब झरिया विधायक कुंती देवी को फोन पर धमकी मिल रही है. शनिवार की देर रात तक विधायक को धमकी भरे फोन व मैसेज आते रहे. दो मोबाइल नंबर से फोन आ रहे हैं.
मैसेज कर एक तीसरे नंबर पर संपर्क करने को कहा जा रहा है. फिलहाल इसकी शिकायत पुलिस में नहीं की गयी है. संजीव सिंह को मोबाइल रिचार्ज कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह द्वारा शुक्रवार को फोन कर धमकी दी गयी थी. संजीव की ओर से सरायढेला थाना में कार्रवाई के लिए शिकायत की गयी है.