भागलपुर में 03:45 बजे पहुंचेगी. वापसी में धनबाद 01:23 बजे, पाथरडीह 02:30 व भोजूडीह 03:25 पहुंचेगी. अब तक सुलतानगंज जाने के लिए झरिया, भागा, भौंरा, सिंदरी, पाथरडीह के यात्रियों को धनबाद स्टेशन आकर ट्रेन पकड़नी पड़ती थी, लेकिन रांची-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का ठहराव पाथरडीह स्टेशन किया गया है.
BREAKING NEWS
सुल्तानगंज जाने वाली ट्रेन का ठहराव पाथरडीह व धनबाद में
धनबाद : दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल ने रांची–भागलपुर–रांची के बीच विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसका फायदा धनबाद के यात्रियों व बम पर भी पड़ेगा और उन्हें अब आसनसोल व अन्य स्टेशनों पर रुख करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ट्रेन में कुल 12 कोच होंगे. उसमें 10 अनारक्षित एवं दो एसएलआर होंगे. […]
धनबाद : दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल ने रांची–भागलपुर–रांची के बीच विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसका फायदा धनबाद के यात्रियों व बम पर भी पड़ेगा और उन्हें अब आसनसोल व अन्य स्टेशनों पर रुख करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ट्रेन में कुल 12 कोच होंगे. उसमें 10 अनारक्षित एवं दो एसएलआर होंगे. स्पेशल ट्रेन संख्या 08603 रांची से भागलपुर के लिए 15 जुलाई से शुरू की जायेगी जो आठ अगस्त तक चलेगी.
शाम को धनबाद पहुंचेगी ट्रेन : ट्रेन संख्या 08603 रांची से 12:15 में खुलेगी. मूरी में 13:35, बोकारो स्टील सिटी में 14:35, भोजुडीह 17:15, पाथरडीह 18:00 व धनबाद 19:28 बजे पहुंचेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement