धनबाद : सिटी एसपी पीयूष पांडेय ने गुरुवार को क्राइम मीटिंग में थानेदारों को कई निर्देश दिये. उन्होंने कहा : क्षेत्र में अफवाह फैलाने वाले, सोशल मीडिया पर गलत व सनसनी पैदा करने वाली सूचनाएं देने वालों पर कड़ी नजर रखें. क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करें.
क्षेत्र के गण्यमान्य व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों से संपर्क बनायें व सूचना संग्रह कर यथोचित कार्रवाई करें. जून माह में घटित अापराधिक कांडों की समीक्षा करते हुए सिटी एसपी ने कहा कि अवैध कारोबार पर रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई करें. थानेदार अपने सीमावर्ती थानों से समन्वय बनाये रखें. गश्ती दल व टाइगर मोबाइल, सिटी पेट्रोलिंग की सक्रियता बनाये रखें. बैठक में डीएसपी नवल शर्मा, मुकेश महतो, प्रमोद केशरी, अशोक तिर्की, वाहमन टुटी समेत शहरी क्षेत्र के सभी इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे.