जोड़ापोखर: जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भागा बाजार स्थित बाबा एजेंसी के मालिक दीपक अग्रवाल से बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर 8.94 लाख रुपये लूट लिये. घटना बुधवार की रात 10.33 बजे की है.
श्री अग्रवाल एक एफएमसीजी कंपनी के वितरक हैं. उनका कार्यालय धनबाद के जोड़ाफाटक में भी है. रात के लगभग 10 बजे वह धनबाद कार्यालय बंद कर अपनी स्विफ्ट कार से भागा स्थित घर के लिए रवाना हुए. भागा बाजार में घर के सामने कार रोक उतर रहे थे, तभी दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. एक बाइक सवार अपराधी ने श्री अग्रवाल के सिर पर पिस्तौल की बट से वार कर उन्हें अपने कब्जे में कर लिया. इस दौरान दूसरे अपराधी ने कार में रखे पैसों से भरी पेटी उठा ली. पेटी में आठ लाख 94 हजार रुपये थे. पैसे तकादा के थे. अपराधियों द्वारा पेटी उठाते देख विरोध स्वरूप दीपक अग्रवाल ने अपराधी की पिस्तौल पकड़ ली.
इस पर उसके अन्य साथी जान मारने की नीयत से दीपक की तरफ बढ़े. भयजदा दीपक भाग कर पास में खड़े एक ऑटो की ओट में छुप गये. इसके बाद अपराधी जाने लगे. उनको भागते देख दीपक ने शोर मचाया, तो स्थानीय ग्रामीण अपराधियों का पीछा करने लगे. अपराधी भागा स्टेशन होते हुए लोदना मोड़ की तरफ निकल गये. ग्रामीणों ने बताया कि अपराधियों की एक बाइक के नंबर का आखिरी डिजिट 1932 था. दीपक अग्रवाल के अनुसार, एक बाइक पर सवार अपराधी धनबाद से ही उनका पीछा कर रहे थे. घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. डीएसपी रामाशंकर सिंह ने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है. सभी अपराधी पकड़े जायेंगे.