धनबाद: आंध्र प्रदेश के मछली कारोबारी नरिसम्हा राजू का साढ़े छह करोड़ रुपये लेकर फरार दोलन डे को पुलिस खोज रही है. आंध्र प्रदेश पुलिस ने दोलन की गिरफ्तारी में धनबाद पुलिस से मदद मांगी है. दोलन शहर छोड़ चुका है.
पुलिस को उसका स्थायी पता-ठिकाना नहीं मिल रहा है. मूलत: पश्चिम बंगाल का रहने वाला दोलन पहले मनोरम नगर में रह कर मछली कारोबार करता था. बकाया ज्यादा होने पर वह भाग खड़ा हुआ. झारखंड के वरीय पुलिस अधिकारियों ने धनबाद पुलिस को अबिलंब दोलन की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है.
अमित कुमार डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) ने बताया कि दोलन ने भी मछली कारोबारी राजू के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी थी जो जांच में असत्य पायी गयी है. पुलिस दोलन को खोज रही है, वह धनबाद से फरार है. आंध्र प्रदेश में मामला दर्ज है.