कालूबथान : भाई ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप
सालूकचापड़ा स्थित ससुराल में रहता था मृतक
भाई ने बुरी तरह मारपीट करने का लगाया आरोप
खून की उल्टी होने के बाद पीएमसीएच में भरती आमडांगा के छोटा अशोक की मौत शनिवार की रात हो गयी. मृतक के भाई ने अशोक के ससुरालवालों पर हत्या का अारोप लगाया है.
कालूबथान : निरसा थाना क्षेत्र के आमडांगा निवासी छोटा अशोक उर्फ फागु बाउरी (27) की मृत्यु शनिवार की रात इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गयी. अशोक पिछले 24 दिनों से कालूबथान ओपी क्षेत्र के सालूकचापड़ा स्थित अपनी ससुराल में पत्नी व बच्चे के साथ रह रहा था. खून की उल्टी होने के बाद उसके ससुराल वालों ने 30 जून की रात उसे पीएमसीएच में भरती कराया था. इधर, मृत छोटा अशोक के बड़े भाई बड़ा अशोक ने अपने भाई की पत्नी व उसके ससुर पर सोची-समझी साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाते हुए कालूबथान पुलिस से लिखित शिकायत की है. पुलिस मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दी.
आमडांगा निवासी की पीएमसीएच में मौत
चिरकुंडा : स्टंट दिखाने के चक्कर में बाइक सवार युवक घायल
बड़ा अशोक ने पुलिस को बताया कि उसके भाई का विवाह करीब तीन वर्ष पूर्व सालूकचापड़ा के विशु बाउरी की पुत्री सेफाली बाउरी (22) के साथ हुआ था. हाल के दिनों में वह अपने ससुराल में रह रहा था. उसके ससुर व पत्नी ने जान-बूझ कर उसकी हत्या की है. कहा कि छोटे भाई के साथ पहले बुरी तरह मारपीट की गयी. इसके बाद जब स्थिति गंभीर हो गयी, तो उसे पीएमसीएच में भरती करा दिया गया. मामले की किसी तरह की कोई सूचना उनलोगों को नहीं दी गयी. दूसरे व्यक्ति के माध्यम से उसे जानकारी मिली. लिखित शिकायत के बाद मामले की जांच के लिए ओपी प्रभारी रामकिशुन दास मृतक की ससुराल पहुंचे और घरवालों से पूछताछ की. पूछताछ में ससुराल वालों ने आरोपों से पूरी तरह इनकार किया. मृतक दिहाड़ी मजदूर था. उसकाे 17 माह का एक पुत्र है.
मामला गंभीर है. छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जांच की जायेगी.
रामकिशुन दास, ओपी प्रभारी