17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो भाइयों की उम्र में मात्र चार महीने का अंतर

धनबाद. एक माता-पिता के दो भाइयों की उम्र में केवल चार महीने का अंतर पाया गया है. मामला स्कूल अल इस्लाह, वासेपुर का है. इसको लेकर डीइओ डॉ माधुरी कुमारी ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल को पत्र लिखा है. उन्होंने बताया कि स्कूल अल इस्लाह, वासेपुर (स्थापना अनुमति) के नामांकन पंजी में छात्र तौफिक अहमद की […]

धनबाद. एक माता-पिता के दो भाइयों की उम्र में केवल चार महीने का अंतर पाया गया है. मामला स्कूल अल इस्लाह, वासेपुर का है. इसको लेकर डीइओ डॉ माधुरी कुमारी ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल को पत्र लिखा है. उन्होंने बताया कि स्कूल अल इस्लाह, वासेपुर (स्थापना अनुमति) के नामांकन पंजी में छात्र तौफिक अहमद की जन्मतिथि 16 अगस्त 2002 अंकित है.

नामांकन पंजी में ठीक नीचे तौफिक के भाई तबरेज अहमद की जन्मतिथि 22 दिसंबर 2002 दर्ज है. इस तरह पिता वसी अहमद के दोनों पुत्रों की जन्मतिथि में यह अंतर होना स्वाभाविक नहीं है. इसलिए मामले में काउंसिल को पत्र लिखा गया है.

नामांकन पंजी में छेड़छाड़ : तौफिक अहमद का नामांकन 27 अप्रैल 2015 को नौवीं कक्षा में बिना स्थानांतरण प्रमाणपत्र के आधार पर किया गया था. इसमें जन्मतिथि 16 अगस्त 1998 है, लेकिन लिखे गये वर्ष में व्हाइटनर लगाया गया है. अभिभावक के हस्ताक्षर में भी व्हाइटनर लगाया गया है. तौफिक के नाम के नीचे तबरेज का नाम अंकित है और उनकी जन्म वर्ष में भी व्हाइटनर लगा कर 22 दिसंबर 2002 किया गया है. यहां भी अभिभावक के हस्ताक्षर में व्हाइटनर लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें