27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कतरास : दलित महिलाओं को पूजा करने से रोके जाने के बाद विवाद, प्रशासनिक महकमे के हस्तक्षेप के बाद सुलह

कतरास. रामकनाली ओपी क्षेत्र के जमुआटांड़ (उदलबनी) में विपदतारिणी पूजा (27 जून) करने गयी दलित महिलाओं को पूजा करने से रोके जाने के मामले में प्रशासनिक महकमा शनिवार को रेस हो गया. सुबह एसडीएम राकेश कुमार, बाघमारा डीएसपी बहामान टूटी, कतरास इंसपेक्टर सुनील कुमार सिंह, रामकनाली ओपी के प्रभारी थानेदार केदारनाथ गोस्वामी सहित पंचायत प्रतिनिधि […]

कतरास. रामकनाली ओपी क्षेत्र के जमुआटांड़ (उदलबनी) में विपदतारिणी पूजा (27 जून) करने गयी दलित महिलाओं को पूजा करने से रोके जाने के मामले में प्रशासनिक महकमा शनिवार को रेस हो गया. सुबह एसडीएम राकेश कुमार, बाघमारा डीएसपी बहामान टूटी, कतरास इंसपेक्टर सुनील कुमार सिंह, रामकनाली ओपी के प्रभारी थानेदार केदारनाथ गोस्वामी सहित पंचायत प्रतिनिधि पहुंचे. मंडल बस्ती व दास टोला के लोगों के साथ संयुक्त बैठक की.

दो घंटे तक दोनों पक्षों में गहमागहमी बनी रही. इसके बाद दोनों टोला के लोगों ने मिल-जुल कर रहने का निर्णय लिया. बैठक में मुखिया प्रतिनिधि बीरबल मंडल, पंसस प्रतिनिधि निमाई मंडल, रसराज मंडल, निवारण मंडल, कंचन मंडल, हराधन मंडल, सीताराम दास, हलधर दास, त्रिलोचन दास, राजेंद्र दास, गोवर्धन दास आदि थे.

महुदा : दलितों को नल नहीं छूने देने को लेकर विवाद, विधायक के हस्तक्षेप से हुआ सुलह

हिलाओं के बीच का विवाद था, सलट गया : डीएसपी
इस संबंध में डीएसपी बहामन टूटी ने बताया कि पूजा करने के दौरान दोनों पक्ष की महिलाओं के बीच हल्का विवाद हुआ था. विवाद के दौरान एक भी पुरुष सदस्य नहीं था और न ही उसकी सहभागिता थी. महिलाओं के बीच उत्पन्न विवाद को सलटा दिया गया है. दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर मित्रवत तरीके से रहने का फैसला किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें