कतरास. रामकनाली ओपी क्षेत्र के जमुआटांड़ (उदलबनी) में विपदतारिणी पूजा (27 जून) करने गयी दलित महिलाओं को पूजा करने से रोके जाने के मामले में प्रशासनिक महकमा शनिवार को रेस हो गया. सुबह एसडीएम राकेश कुमार, बाघमारा डीएसपी बहामान टूटी, कतरास इंसपेक्टर सुनील कुमार सिंह, रामकनाली ओपी के प्रभारी थानेदार केदारनाथ गोस्वामी सहित पंचायत प्रतिनिधि पहुंचे. मंडल बस्ती व दास टोला के लोगों के साथ संयुक्त बैठक की.
दो घंटे तक दोनों पक्षों में गहमागहमी बनी रही. इसके बाद दोनों टोला के लोगों ने मिल-जुल कर रहने का निर्णय लिया. बैठक में मुखिया प्रतिनिधि बीरबल मंडल, पंसस प्रतिनिधि निमाई मंडल, रसराज मंडल, निवारण मंडल, कंचन मंडल, हराधन मंडल, सीताराम दास, हलधर दास, त्रिलोचन दास, राजेंद्र दास, गोवर्धन दास आदि थे.
महुदा : दलितों को नल नहीं छूने देने को लेकर विवाद, विधायक के हस्तक्षेप से हुआ सुलह