Advertisement
डीजीएमएस. माइनिंग सरदार की परीक्षा में फरजीवाड़ा का खुलासा, सीबीआइ ने तीन अफसर और छह कर्मियों पर की एफआइआर
धनबाद. सीबीआइ की धनबाद स्थित भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) द्वारा आयोजित परीक्षा में फरजीवाड़ा, जालसाजी व कागजात में हेराफेरी कर पांच लोगों को माइनिंग सरदार का प्रमाण पत्र देने का खुलासा किया है. मामले में तीन अधिकारियों व छह कोल कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरसी-6(ए),2017 डी के […]
धनबाद. सीबीआइ की धनबाद स्थित भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) द्वारा आयोजित परीक्षा में फरजीवाड़ा, जालसाजी व कागजात में हेराफेरी कर पांच लोगों को माइनिंग सरदार का प्रमाण पत्र देने का खुलासा किया है. मामले में तीन अधिकारियों व छह कोल कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरसी-6(ए),2017 डी के तहत दर्ज केस के आइओ इंस्पेक्टर राजीव आनंद को बनाया गया है.
क्या है मामला : डीजीएमएस में वर्ष 2001 तक नियम था कि मैट्रिक पास व अनुभव प्रमाण पत्र देकर डीजीएमएस द्वारा आयोजित माइनिंग सरदार की परीक्षा में बैठ सकते हैं. वर्ष 2003-2004 में शैक्षणिक योग्यता इंटर कर दी गयी. लेकिन सीबीआइ को विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली कि माइनिंग सरदार के लिए वर्ष 2003-2004 में डीजीएमएस में आयोजित परीक्षा में गड़बड़ी हुई है.
जांच में खुलासा हुआ कि माइनिंग सरदार की परीक्षा में विनोद कुमार मंडल, प्रयाग प्रसाद, सहदेव प्रसाद, अमित कुमार व अर्जुन कुमार को गलत तरीके से बैठने का मौका दिया गया. चारों की शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक थी. इतना ही नहीं इनलोगों को पास भी कर दिया गया. इनका अनुभव प्रमाण पत्र भी जांच में जाली निकला. डीजीएमएस से माइनिंग सरदार की परीक्षा पास करने के बाद मिले प्रमाण पत्र पर पांचों को कोल इंडिया की एसइसीएल व बीसीसीएल में नौकरी मिल गयी. माइनिंग सरदार के पद पर बहाल होने के बाद इनलोगों को कंपनी की ओर से सैलरी व अन्य मद में 1.52 करोड़ रुपये मिले.
जिनके खिलाफ दर्ज हुई है प्राथमिकी
सतीश दिगंबर छिदरवाड़ (डायरेक्टर, सेंट्रल जोन तीन, डीजीएमएस)
जी रंगानाथेश्वर (सेवानिवृत्त निदेशक)
बी पापा राव (डायरेक्टर, सीतारामपुर)
विनोद कुमार मंडल (माइनिंग सरदार, अमदानंद बरतराय अंडरग्राउंड माइंस, एसइसीएल)
प्रयाग प्रसाद (माइनिंग सरदार, जमुना अंडरग्राउंड माइंस, एसइसीएल)
सहदेव प्रसाद (माइनिंग सरदार, बिजुड़ी कोलियरी, एसइसीएल)
अमित कुमार (माइनिंग सरदार, गेवरा प्रोजेक्ट, एसइसीएल)
अर्जुन (मानिंग सरदार, मुनीडीह प्रोजेक्ट, बीसीसीएल)
मेघलाल मंडल (माइनिंग सरदार, मोदीडीह कोलियरी, बीसीसीएल)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement