19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं के लिए प्रचार-प्रसार तेज करें : सीएस

धनबाद: सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही हैं, लेकिन इसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार नहीं होने से आम लोग सरकारी लाभ से वंचित रह जा रहे हैं. ये बातें सिविल सजर्न डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कही. वह मंगलवार को उन्मुखीकरण सह क्षमता विकास पर सभागार में आयोजित कार्यशाला को संबोधित […]

धनबाद: सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही हैं, लेकिन इसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार नहीं होने से आम लोग सरकारी लाभ से वंचित रह जा रहे हैं. ये बातें सिविल सजर्न डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कही. वह मंगलवार को उन्मुखीकरण सह क्षमता विकास पर सभागार में आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.

कहा कि लोगों को पास पहुंच कर उन्हें सरकार की योजनाओं जोड़ना है. इसके लिए उन्हें एडुकेट करना होगा. मौके पर एसीएमओ डॉ चंद्राम्बिका श्रीवास्तव, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ बीके गोस्वामी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जयंत कुमार, डॉ जीसी वर्मा, डॉ आलोक विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.

कुष्ठ निवारण को लेकर प्रशिक्षण शुरू : राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन अभियान को लेकर सदर के कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रशिक्षण शुरू हुआ. पहले शिफ्ट में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट व दूसरे शिफ्ट में महिला मंडल के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ एपी मंडल दे रहे हैं.

एएनएम स्कूल में एसबीए-एनएसएसए का प्रशिक्षण : एएनएम स्कूल में एसबीए (सेफ बर्थ अटेंडेंट) व एनएसएसए (नवजात शिशु सुरक्षा कार्यक्रम) पर एएनएम को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ बीके गोस्वामी, डॉ संजीव कुमार प्रसाद, डॉ एच रहमान, डॉ संध्या तिवारी दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें