धनबाद: विभिन्न मुद्दों पर सोमवार को डीइओ धर्मदेव राय ने आरएमएसए कार्यालय में समीक्षा बैठक की. पहली बैठक पूर्वी टुंडी एवं निरसा प्रखंड की हुई, जबकि दूसरी बैठक धनबाद एवं गोविंदपुर की हुई.
इसमें डीइओ श्री राय ने आधार बेस्ड बायोमीट्रिक उपस्थिति प्रणाली को अविलंब शुरू करने को कहा. कहा कि इसके लिए 27 मार्च तक पंजीकरण पूरा किया जाये. वहीं सिविल कार्यो पर कहा कि इसके लिए स्कूल प्रबंधन एवं विकास समिति के साथ एग्रीमेंट होगा. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्कूलों में स्थित पोलिंग बूथों पर तमाम जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने और नहीं होने पर व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. स्कूल 25 मार्च तक वित्तीय वर्ष की बची हुई राशि वापस करे.
बैठक में मूल्यांकन, स्कूल के पास खाली जमीन की अद्यतन रिपोर्ट, योगा एवं कराटे आदि पर भी चर्चा हुई. मौके पर राजकीय, राजकीयकृत, परियोजना, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, वार्डन एवं एसएमडीसी के अध्यक्ष आदि मौजूद थे.