10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल हॉस्पिटल में सीएमसी वेल्लोर जैसी व्यवस्था का प्रस्ताव

धनबाद: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक टीके लाहिड़ी ने श्रमिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (सीएमसी) वेल्लोर जैसी व्यवस्था केंद्रीय अस्पताल जगजीवन नगर में करने का प्रस्ताव दिया है. इसके लिए कंपनी केंद्रीय अस्पताल का पूरा सेट अप तथा मेडिकल कॉलेज के लिए समीप का खाली […]

धनबाद: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक टीके लाहिड़ी ने श्रमिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (सीएमसी) वेल्लोर जैसी व्यवस्था केंद्रीय अस्पताल जगजीवन नगर में करने का प्रस्ताव दिया है. इसके लिए कंपनी केंद्रीय अस्पताल का पूरा सेट अप तथा मेडिकल कॉलेज के लिए समीप का खाली भू-खंड देने को तैयार है.

कोयला भवन में शनिवार को बीसीसीएल केंद्रीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएमडी टीके लाहिड़ी ने कहा कि इस बाबत कंपनी के मुख्य चिकित्सा सेवा (इडी) डॉ. डीके सारस्वत को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है. सीएमसी प्रबंधन अगर इस प्रस्ताव को मंजूर कर लेता है तो धनबाद के लोगों को बहुत लाभ होगा. प्रतिदिन धनबाद जिले से सैकड़ों मरीज इलाज के लिए सीएमसी वेल्लोर जाते हैं. अगर धनबाद में यह सुविधा मिल जाये तो मरीजों को समय के साथ-साथ आर्थिक बचत भी होगी. बैठक में मौजूद श्रमिक नेताओं ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए इसे तेज करने की अपील की.

माइनिंग सरदार का मिलेगा प्रशिक्षण
सीएमडी ने कहा कि एचआरडी व एमजीएमआइ की ओर से एससी, एसटी कर्मियों के बच्चों को माइनिंग सरदार व ओवर मैन के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. एमजीएमआइ की मदद से भूमिगत खदानों में मेके नाइजेशन माइन शुरू करने पर पहल की जा रही है जिससे उत्पादन बढ़ेगा. श्री लाहिड़ी ने उत्पादन में बेहतर प्रदर्शन के लिए श्रमिकों की खूब प्रशंसा की व धन्यवाद दिया.

ये थे मौजूद
बैठक में बीसीसीएल के निदेशक (तकनीकी संचालन) डीसी झा, निदेशक (तकनीकी योजना व परियोजना) अशोक सरकार, निदेशक (वित्त) अमिताभ साहा, जीएम डीए यादव, सोलोमन कुदादा, सुरेंद्र सिंह, बीके झा, आरएम प्रसाद, एस सूद, डॉ डीके सारस्वत तथा मजदूर संगठनों की ओर से एसके बक्सी, उदय सिंह, ओपी लाल, ललन चौबे, पीके दे, कुंती देवी के प्रतिनिधि संजीव सिंह, शत्रुघ्न महतो, आरके तिवारी, बच्च सिंह के प्रतिनिधि नीरज सिंह व महेंद्र सिंह आदि.

शिफ्ट होंगे कतरास सिजुआ व कुसुंडा एरिया
सीसीसी की बैठक में अग्नि प्रभावित क्षेत्र कतरास, सिजुआ व कुसुंडा को अविलंब ननकोल बियरिंग क्षेत्र में शिफ्ट करने का निर्णय हुआ. इसके लिए कंबाइंड ऑफिस बनेंगे. निदेशक कार्मिक बीके पंडा ने कार्मिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रबंधन की ओर से माने गये एजेंडे को एक डेट में निपटाएं . बैठक में लंबी अनुपस्थिति, महिला कर्मियों के लिए वीआरएस, ठेका मजदूरों के भुगतान पर भी चर्चा की गई. संचालन डीए यादव व धन्यवाद ज्ञापन सोलोमन कुदादा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें