धनबाद: विक्रम संवत 2071 के अवसर पर 31 मार्च को जिला के विभिन्न मंदिरों में शाम 5:30 बजे महाआरती होगी. शुरुआत जोड़ाफाटक रोड स्थित राम मंदिर, झरिया स्थित श्रीश्याम मंदिर, सिंदरी स्थित श्री साई मंदिर, गोविंदपुर स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर और मैथन स्थित सूर्य मंदिर में भजन-कीर्तन से होगी. आयोजक भारतीय नव वर्ष स्वागत समिति एवं भारत विकास परिषद है.
यह जानकारी समिति के पदाधिकारियों ने शनिवार को गांधी सेवा सदन में प्रेस वार्ता में दी. बताया कि हमलोग पश्चिमी सभ्यता की ओर आकर्षित हो रहे हैं. हमारा यही प्रयास है कि हमारे जितने भी पर्व-त्योहार एवं संस्कार के कार्य हैं, वे सभी विक्रम संवत पर आधारित हैं. फिर नववर्ष भी हम इसी पर मनाये. प्रकृति भी अपना नया रूप इसी दिन लेती है. दक्षिण हो या उत्तर सभी जगह लोग अलग-अलग ढंग से यही नववर्ष मनाते हैं. हमारी युवा पीढ़ी इसे ही नववर्ष के रूप में अपनाये. कार्यक्रम को लेकर नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया है.
इसके अध्यक्ष शंभु अग्रवाल, उपाध्यक्ष केशव हड़ोदिया, रजत खन्ना व प्रदीप अग्रवाल, महासचिव दीपक रुइया, सचिव संजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनील तुलस्यान, कार्यकारिणी सदस्य राजीव शर्मा, इंद्रजीत सिंह, महेंद्र अग्रवाल, संजय मोर व शंकर दयाल बुधिया हैं.