27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपीएससी में सफल नीरज झा व नदीम सम्मानित

धनबाद : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में 109वां रैंक लाने वाले मैथन के नीरज झा को मंगलवार को कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया. उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में उपायुक्त ए दोड्डे, वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने बुके दे कर नीरज झा आैर झारखंड रणजी टीम के […]

धनबाद : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में 109वां रैंक लाने वाले मैथन के नीरज झा को मंगलवार को कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया. उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में उपायुक्त ए दोड्डे, वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने बुके दे कर नीरज झा आैर झारखंड रणजी टीम के कप्तान शाहबाज नदीम को सम्मानित किया. साथ ही उन्हें नयी पारी के लिए शुभकामनाएं दी. इस दौरान नीरज के पिता सुधीर झा एवं मां भी मौजूद थीं. जबकि इंडिया ए टीम से खेलने के बाद शाहबाज नदीम आज पहली बार धनबाद आये थे. इस दौरान धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव विनय सिंह, उपाध्यक्ष संजीव झा, मनोज सिंह आदि भी मौजूद थे.
नीरज की उपलब्धि से युवा प्रेरित होंगे
विद्यापति समिति धनबाद जिला की ओर से सिटी सेंटर में एक कार्यक्रम आयोजित कर नीरज झा को सम्मानित किया गया. विद्यापति समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शीतल मिश्र ने कहा कि नीरज की उपलब्धि से युवा प्रेरणा लेंगे.मौके पर मिल्टन पार्थ सारथी, आरएस ठाकुर, कमलेश मिश्र आदि मौजूद थे.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मैथन में किया सम्मानित
अभाविप धनबाद नेे मंगलवार को मैथन में संगठन की ओर से यूपीएससी में 109वां रैंक लाने वाले मैथन निवासी नीरज झा से मिलकर उन्हें बधाई दी. नीरज मधुबनी के बेनापट्टी निवासी है. उनका कहना है कि सबसे ज्यादा ऑफिसर बिहार से हैं. बिहार में टैलेंटेड विद्यार्थियों की संख्या काफी अधिक है. उन्होंने संगठन से अाह्वान किया कि जो भी विद्यार्थी यूपीएससी की तैयारी करना चाहता है, उनको हर संभव मदद करें. मौके पर परिषद के गोविंद मिश्रा, विनय तांती, अभिजीत शुक्ला, प्रमोद महतो, राहुल कुमार आदि भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें