19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम सबका एक ही सपना, हरा भरा हो धनबाद अपना

धनबाद: विश्व पर्यावरण दिवस पर इनोवेशन फॉर सोसाइटी संस्था की ओर से साइंस फॉर सोसाइटी के तत्वावधान में सोमवार को हाई स्कूल धनबाद में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न स्कूलों के बाल वैज्ञानिकों ने मॉडल प्रस्तुत कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थों काे रिसाइकिल कर समाजोपयोगी वस्तुएं बनाने पर बल दिया. मुख्य […]

धनबाद: विश्व पर्यावरण दिवस पर इनोवेशन फॉर सोसाइटी संस्था की ओर से साइंस फॉर सोसाइटी के तत्वावधान में सोमवार को हाई स्कूल धनबाद में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न स्कूलों के बाल वैज्ञानिकों ने मॉडल प्रस्तुत कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थों काे रिसाइकिल कर समाजोपयोगी वस्तुएं बनाने पर बल दिया.

मुख्य अतिथि नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन से शहर को स्वच्छ व पॉलिथीन मुक्त बनाने में मदद मिलेगी. विशिष्ट अतिथि आइआइटी आइएसएम धनबाद के प्राध्यापक एवं विभावि के पूर्व कुलपति गुरदीप सिंह थे. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हर मनुष्य को रोज काम करना चाहिए. संस्था के संस्थापक सह अध्यक्ष डॉ केके शर्मा ने कहा कि संस्था का उद्देश्य वर्तमान तकनीक की सहायता से कम कीमत पर समाजोपयोगी वस्तुओं और मशीनों का निर्माण करना है.

कार्यक्रम में ग्रीन यूरिनल और स्मार्ट ठेला का मॉडल सबने पसंद किया. कार्यक्रम में अतिथियों ने पौधरोपण भी किया. धन्यवाद ज्ञापन आरपी अग्रवाल ने किया. मौके पर नवोदय विद्यालय पूर्ववर्ती छात्र संगठन के संयोजक अविनाश कुमार, शिवम कुमार, दीपक कुमार, सुधांशु रंजन, इंजीनियरिंग छात्र अमित कुमार, समाधान संस्था के संस्थापक चंदन कुमार सिंह, झारखंड मानव कल्याण सोसाइटी के सचिव हीरालाल चौहान, वंचित मुक्ति मोरचा धनबाद के अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय, झारखंड प्रदेश प्रभारी रामाशीष चौहान, छवि मुखर्जी, संजय कुमार, छात्र अमित, विकास, रॉबिन, मुकेश, मनोज, राहुल, सूरज, कृष्ण कुमार झा आदि मौजूद थे.

प्रभात फेरी निकाली : झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के हाउसिंग कॉलोनी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रभात फेरी निकाली गयी. इस दौरान पर्षद के कर्मियों ने पौधे लगाओ-पर्यावरण बचाओ, वन्य प्राणियों का व्यापार बंद करो, बूंद-बूंद पानी बचाओ आदि नारे लगाये. इसके बाद रेलवे क्लब व गांधी सेवा सदन में पौधरोपण किया गया. कार्यालय में पहली-बारहवीं कक्षा के बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता हुई. इसमें अंजलि रंजन प्रथम, अरुणिमा राजेश द्वितीय व लक्ष्मी को तृतीय पुरस्कार मिला. विजेताओं को क्षेत्रीय पदाधिकारी आरएन चौधरी ने सम्मानित किया. कार्यक्रम में पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं करने का संकल्प लिया गया.
एनसीसी कैडेटों ने निकाली रैली : एनसीसी कैडेटों ने आइएसएम परिसर से पर्यावरण के प्रति जागरूकता रैली निकाली. इसमें पीके राय मेमोरियल कॉलेज एवं गुरुनानक कॉलेज के 189 स्टूडेंट्स ने भाग लिया. रैली पुलिस लाइन से होते हुए हीरापुर, रणधीर वर्मा चौक व कोर्ट मोड़ होते हुए वापस लौटी. इस दौरान कैडेटों ने वाहन चालकों, दुकानदारों व राहगीरों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया. मौके पर गुरुनानक कॉलेज के एनसीसी इंचार्ज लेफ्टिनेंट संजय कुमार सिंह, 36 झारखंड बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल वीए मधु, सुबेदार मेजर अशोक मेदिया, सुबेदार दिलबाग सिंह समेत सभी पीआइ स्टाफ मौजूद थे.
एसबीआइ अधिकारियों ने लगाये पौधे : विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार को एसबीआइ ने बिरसा मुंडा पार्क में पांच सौ पौधे लगाये. मौके पर मुख्य प्रबंधक श्याम साह, मुख्य प्रबंधक शिशिर मोहन, मुख्य प्रबंधक जय प्रकाश ठाकुर, उप प्रबंधक उज्जवल कुमार गोराई आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें