30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में खपाने की थी तैयारी,दो ऑटो में सात पेटी नकली शराब जब्त

जामताड़ा से देवघर के रास्ते बिहार ले जायी जा रही अवैध शराब की खेप को उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ा है. गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गयी.

देवघर : जामताड़ा से देवघर के रास्ते बिहार ले जायी जा रही अवैध शराब की खेप को उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ा है. गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गयी. इस क्रम में जामताड़ा-दुमका मुख्य पथ पर खागा थाना क्षेत्र के बगदाहा मोड़ के समीप छापेमारी कर दो ऑटो में लदी सात पेटी अवैध शराब जब्त की. छापेमारी टीम ने एक आरोपित बमबम साह को भी गिरफ्तार किया, जो बिहार के सहरसा जिले के सिमरी बख्तियापुर थाना क्षेत्र के मुहम्मद नगर गांव का रहने वाला है. वहीं मौके पर से छापेमारी टीम को चकमा देकर दो आरोपित फरार हो गये. गिरफ्तार आरोपित बमबम ने पूछताछ में बताया कि दोनों ऑटो पर लदी शराब की पेटियों को लेकर वे लोग सहरसा जा रहे थे. हालांकि उक्त शराब कहां से किसने लोड की और किसे डिलिवरी देनी थी, इस बारे में उसने अनभिज्ञता जाहिर की. उत्पाद अधिकारियों के सामने पूछताछ में उसने कहा कि उसे लाइन होटल में बैठा रखा था और दूसरा चालक शराब की पेटियों को लोड कर उनलोगों के पास पहुंचाया. इस संबंध में उत्पाद इंस्पेक्टर कुंदन कुमार कौशल ने बताया कि जब्त की गयी शराब नकली है. सात कार्टून में कुल 84 बोतल शराब जब्त की गयी है, जो कुल 63 लीटर है. उक्त छापेमारी उत्पाद इंस्पेक्टर कुंदन के नेतृत्व में की गयी, जिसमें उत्पाद एसआइ मनोज कुमार, मिथिलेश कुमार, किशोर कुमार, जनार्दन सिंह व सशस्त्र बल शामिल थे. उत्पाद इंस्पेक्टर ने बताया कि वे लोग लोकसभा चुनाव को लेकर गश्ती में थे, तभी दो ऑटो में बगदाहा के रास्ते लायी जा रही शराब बिहार के सहरसा ले जाने संबंधी सूचना प्राप्त हुई. उसी आधार पर उनलोगों ने बगदाहा चौक के समीप घेराबंदी की थी और बिहार नंबर की दो ऑटो में लदी सात पेटी शराब जब्त की. उत्पाद अधिकारी द्वारा मामले में दोनों ऑटो मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही गयी है. शराब तस्करी के माफिया का नहीं लगा पता देवघर. उत्पाद विभाग की टीम ने कई बार बिहार ले जाते हुए शराब की खेप को पकड़ा है, लेकिन आज तक यह पता नहीं लगा सकी कि शराब तस्करी में कौन शामिल है. अवैध शराब बरामदगी के बाद उत्पाद विभाग आरोपितों को जेल भेजने तक ही अपना कर्तव्य समझती है. अनुसंधान के क्रम में यह पता लगाना उचित नहीं समझती कि झारखंड से बिहार शराब तस्करी कर पहुंचाने वालों में कौन शामिल हैं. कुछ दिन पूर्व भी खागा थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बड़ा खेप पकड़ी गयी थी. उस मामले में भी पता नहीं लग सका कि अवैध शराब कहां से लोड हुआ था और किसे डिलिवरी देनी थी. शुक्रवार को भी दो ऑटो में शराब कहां से लोड हुआ और सहरसा में किसे डिलिवरी दी जाती, यह उत्पाद विभाग के अधिकारियों को पता नहीं लग सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें