मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के पटवाबाद क्रिकेट मैदान में पटवाबाद चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला हसन एकादश रांची व पवन पैंथर गिरिडीह के बीच खेला गया. फाइनल मैच का उद्घाटन प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हसन एकादश रांची ने निर्धारित 16 ओवर में 156 रन बनाया. वहीं, जवाबी पारी खेलने उतरी पवन पैंथर गिरिडीह की टीम ने 147 रन ही बना सकी. इस तरह हसन एकादशी 9 रन से फाइनल मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज हसन एकादश रांची के आदित्य कुमार रहे. विजेता व उपविजेता टीम को मंत्री श्री हसन ने पुरस्कृत किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल से जुड़े रहना चाहिए. इससे युवा तंदुरुस्त रहते है. युवा पूरा लगन मेहनत के साथ खेल के क्षेत्र में मेहनत करे तो सफलता जरूर मिलती है. राज्य में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सीधे सरकारी नौकरी का प्रावधान किया है. युवा खेल के माध्यम से समाज को जोड़ने का भी कार्य करते है. हमारी सरकार सभी खेलों में स्थानीय खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. मौके पर बीडीओ अजय कुमार दास, कुंदन भगत, जिप सदस्य फारुक अंसारी, पूर्व नप अध्यक्ष फैयाज कैशर, परवेज अंसारी, महबूब आलम, रजाउद्दीन, मो. निसार, मो. मोईन, मो. फैयाज, अबू तालिब अंसारी, साकिर, तबरेज, सफदर, सोनू, शकील, इरफान समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे. नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है