30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान के दौरान चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए 18 मेडिकल टीम का गठन, निर्वाचन कार्यालय को सौंपी गयी कर्मियों की सूची

अनुमंडलीय अस्पताल में सिविल सर्जन ने चिकित्सक, सीएचओ, एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी व सहियाओं को प्रशिक्षण दिया. सीएस ने कर्मियों को चुनाव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया.

मधुपुर. अनुमंडलीय अस्पताल सभागार में गुरुवार को लोकसभा आम चुनाव में मतदाता व मतदान कर्मियों के लिए मेडिकल आकस्मिकता को लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से चिकित्सक, सीएचओ, एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी व सहियाओं को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में सिविल सर्जन डा. रंजन सिन्हा उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र में सहिया व एएनएम की प्रतिनियुक्ति की गयी है, साथ ही क्लस्टर वाइज 18 मेडिकल टीम का भी गठन किया है, जिसमें चिकित्सक, सीएचओ, एएनएम, पैरामेडिकल कर्मी व सहिया की ड्यूटी लिस्ट जिला निर्वाचन कार्यालय से उपलब्ध करा दी गयी है. कहा कि सभी प्रतिनियुक्त कर्मी को प्रतिनियुक्ति पत्र दे दिया गया है. उन्होंने एक जून मतदान के दिन अपने- अपने कलस्टर और मतदान केंद्र पर समय से फर्स्ट एड किट के साथ उपलब्ध रहने का निर्देश दिया. प्रशिक्षण में फर्स्ट एड किट भी बूथ वाइज उपलब्ध करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर गर्मी के कारण कोई भी मतदान कर्मी या मतदाता को सिर दर्द, बुखार, मुंह सूखना, चक्कर आना बेहोशी या उल्टी होने जैसा लक्षण दिखाई दे तो मरीज को तुरंत छांव में लिटा दें. अन्य मेडिकल सुविधाएं देने के साथ ही ओआरएस की घोल प्रचुर मात्रा में पिलाने के बारे में बताया. वहीं बुखार, दस्त, पेट दर्द होने की शिकायत पर संबंधित दवाई के बारे में बताया. वहीं बूथों पर किसी को कोई कीड़ा, बिच्छू काट ले ते संबंधित भाग को बर्फ से सेकने के अलावा उन्य उपचार के बारे में बताया. वहीं किसी व्यक्ति के अचानक बेहोश होने, शरीर में कंपन होने, मुंह में झाग आने पर तुरंत नजदीकी कलस्टर, स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल भेजने की व्यवस्था करने की बात बतायी. वहीं किसी भी गंभीर मेडिकल आकस्मिकता की स्थिति को देखते ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र एंबुलेंस के माध्यम से भेजने की व्यवस्था करने का निर्दश दिया. मौके पर डा. मो. शाहिद, डा. मो. इकबाल अंसारी, डा. सुनील मरांडी, डा. ओम प्रकाश समेत चिकित्सक, आरबीएसके चिकित्सक, एसटीटी, बीटीटी, सीएचओ, एएनएम, पारा मेडिकल कर्मी व सहिया मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें