देवघर : बाइपास रोड पर बाजला चौक के समीप स्थित एसबीआइ पर्सनल बैंकिंग शाखा में हुई 16.87 लाख की डकैती मामले में पुलिस व अपराधियों के बीच लुकाछिपी का खेल चल रहा है. घटना के सरगना सुनील दास का लोकेशन कभी पुलिस को बिहार तो कभी जसीडीह व मधुपुर के इलाके में मिल रहा है. सूत्रों की मानें तो अहले सुबह तक सुनील दास का लोकेशन मधुपुर इलाके में मिल रहा था. जब तक पुलिस उसकी तलाश में वहां पहुंची, तब तक वह निकल चुका था.
इस क्रम में पुलिस ने मधुपुर इलाके से सुनील के एक परिचित को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है. सूत्रों पर भरोसा करें तो घटना से जुड़े कुछ सामान बरामद करने में पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है. हालांकि पूछने पर पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. घटना में शामिल सभी अपराधियों की पहचान हो चुकी है. अपराधियों की फोटो भी पुलिस ने हासिल कर अपने वाटसअप ग्रुप में वायरल कर दिया है ताकि किसी की नजर पड़े और अपराधियों की गिरफ्तारी हो सके.
पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द अपराधी पुलिस के हत्त्थे चढ़ जायेंगे. रविवार दिनभर छापेमारी टीम समन्वय बनाकर काम करती रही. एसपी ए विजयालक्ष्मी कार्यालय में बैठकर छापेमारी टीम से समन्वय स्थापित कर पल-पल की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रही थी. स्थानीय स्तर पर पुलिस ने कोरियासा, दर्दमारा, धनगौर हिरना समेत मधुपुर, कुंडा, मोहनपुर व जसीडीह के कई इलाकों में छापेमारी की. छापेमारी में कई को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि छापेमारी टीम द्वारा घटना में शामिल एक अपराधी को दबोचने में कामयाब होने की चर्चा दिनभर रही. इस संबंध में पुलिस द्वारा कोई पुष्टि नहीं की जा रही है. जानकारी हो कि गुरुवार को बैंक खुलते ही एसबीआइ पीबी शाखा में ग्राहक बनकर घुसे अपराधियों ने हथियार के बल पर 1687415 रुपये लूट लिये थे. मामले को लेकर एसबीआइ पीबी शाखा के प्रबंधक राजीव किशोर के बयान पर नगर थाना कांड संख्या 366/17 भादवि की धारा 395, 120बी के तहत सुनील दास सहित अन्य चार-पांच अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
एसबीआइ डकैती कांड: पल-पल बदल रहा लोकेशन
अहले सुबह तक सुनील दास के मोबाइल का लोकेशन था मधुपुर इलाके में
छापेमारी टीम द्वारा घटना में शामिल एक अपराधी को दबोचने की चर्चा जोरों पर
मधुपुर से भी पुलिस ने पूछताछ के लिये एक को लिया है हिरासत में
घटना से जुड़ा कुछ सामान पुलिस ने बरामद किया
पुलिस का दावा एक-दो दिनों में सभी आरोपित दबोचे जायेंगे