देवघर: गायब स्वर्ण व्यवसायी ललित की मां व पत्नी की हालत खराब है. दोनों के आंख के आंसू नहीं रुक रहे हैं. बुधवार से इन दोनों ने भोजन भी नहीं किया है. पूछने पर भी कुछ नहीं बोलना चाहते हैं. सिर्फ कहते हैं कि जहां भी ललित हो, वह सुरक्षित वापस लौटे. इसके लिये देवी-देवता से भी विनती कर रहे हैं.
पुलिस अंकल,पापा को ला दो
दो दिनों तक तो पापा के बारे में बेटी (8) को कुछ समझ नहीं आ रहा था. वह अपने में मगन थी. लोगों को आते-जाते देखती थी किंतु वह चचेरी बहन के साथ हंस-खेल रही थी. लेकिन इतने लोगों को आते-जाते देख व घर के परिजनों के चेहरे से मुस्कान गायब देख अब उसे भी कुछ समझ में आने लगा है. वह भी अब पापा को खोज रही है. कहती है कि पुलिस अंकल मेरे पापा को ला दो.
मोबाइल डिटेल्स के आधार पर एक युवक से हुई पूछताछ
गायब स्वर्ण व्यवसायी के मोबाइल डिटेल्स के आधार पर पुलिस ने अंतिम बात होने वाले युवक को पूछताछ के लिये बुलाया. करनीबाग निवासी उक्त युवक से नगर पुलिस ने देर शाम तक पूछताछ की.