जाकिर मिस्त्री ने भी अपने स्तर पर खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला. शुक्रवार को अचानक परेश पहाड़िया वापस घर लौटा तो परेशान जाकिर मिस्त्री व उसके परिवार वाले उसे पकड़ थाना लाये. पुलिस को उसने बताया कि हैदराबाद ट्रेन से गया था. सुबह हैदराबाद स्टेशन में पहुंचने के बाद उसके साथ के अन्य तीन लोग काम खोजने के लिए निकल गए. लेकिन वह उसके साथ न जाकर दारू पीने चला गया व सड़क में गिर गया. इसी बीच एक दूध कंपनी के व्यक्ति ने उसे उठा कर अपने साथ ले गया और काम पर लगा दिया.
उसने उनका नाम पुनित शर्मा और पंकज शर्मा बताया. उसके अनुसार वह हैदराबाद के शामली जिला के बावरी थाना क्षेत्र के कांजरहेड़ी गांव में उस कंपनी में गोबर उठाने का काम करता था. जिसके एवज में उसे रहने खाने के अलावे तीन हजार रूपया प्रतिमाह दिए जाते थे. परेश ने यह भी जिक्र किया है कि घर में किसी का मोबाइल नंबर नहीं रहने के कारण दो बार चिट्ठी भी भेजा था. परंतु चिट्ठी वापस लौट गया. घर के किसी सदस्य का बैंक खाता न रहने के कारण वह पैसे भी न भेज पा रहा था. इस कारण दूध कंपनी वालों से कहा कि बहुत दिन हो गये वह घर जाना चाहता है.