परेशानी. जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग पर बीच सड़क पर ट्रक हुआ खराब
Advertisement
जसीडीह में 20 घंटे का महाजाम
परेशानी. जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग पर बीच सड़क पर ट्रक हुआ खराब जसीडीह : जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग के डिगरिया पहाड़ के जीरो माइल के समीप पुलिया पर ट्रक में खराबी आने से बीच सड़क पर ट्रक फंस गया. इससे करीब 20 घंटे जाम लगा रहा. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर 22 से 25 किलोमीटर […]
जसीडीह : जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग के डिगरिया पहाड़ के जीरो माइल के समीप पुलिया पर ट्रक में खराबी आने से बीच सड़क पर ट्रक फंस गया. इससे करीब 20 घंटे जाम लगा रहा. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर 22 से 25 किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गयी. वाहन सड़क पर फंसे रहे. इससे छोटे-बड़े वाहन चालकों सहित राहगिरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात करीब नौ बजे डिगरिया पहाड़ के जीरो माइल के समीप मुख्य सड़क में नवनिर्मित पुलिया पर ट्रक (जेएच 02 वाई/ 5907) का पत्ती टूट गया. यह ट्रक रामपुरहाट से गिट्टी लादकर लखीसराय की ओर जा रहा था.
ट्रक में खराबी आने से ट्रक पुलिया के बीचों-बीच फंस गया. ट्रक की स्थिति ऐसी नहीं थी कि उसे किनारे किया जा सके. इस कारण जाम लग गया तथा हजारों वाहन फंस गये. इस दौरान वाहनों की कतार बिहार क्षेत्र के माधोपुर से लेकर खोरीपानन होते हुए डिगरिया के रास्ते जसीडीह सिनेमा हॉल होते हुए दर्दमारा तक लग गयी थी.
सड़क के दोनों ओर 22-25 किमी लंबी लगी वाहनों की कतार
सड़क जाम में फंसे हजारों वाहन
यात्रियों व वाहन चालकों को हुई परेशानी
माधोपुर से जसीडीह होते हुए दर्दमारा तक कतार
नाराज यात्रियों व वाहन चालकों का विरोध
भीषण गरमी में जाम में फंसे वाहन चालकों व यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. नाराज यात्रियों व वाहन चालकों ने जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया. जंगल में जाम में फंसे यात्रियों व चालकों को घंटों भूखे-प्यासे रहना पड़ा. शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे यात्रियों को भी काफी परेशानी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement