मंच के सदस्यों ने चीन को भारत का सबसे बड़ा विरोधी बताते हुए चाइनीज सामान नहीं खरीदने की अपील लोगों से की. रैली में विदेशी सामान का बहिष्कार करने के नारे लगाये गये. जिला संयोजक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हमारे देश को चीन कमजोर करने में लगा है. चीन सहित विदेशी सभी सामान का बहिष्कार करना चाहिए तथा देशी सामान की खरीदारी करनी चाहिए.
रैली में रीता चौरसिया, मिथिलेश कुमार वाजपेयी, चंद्रशेखर खवाड़े, विक्रम सिंह, ममता गुप्ता, मनोज भार्गव, अरुणानंद सिंह, राजीव कुमार सिंह, विजया सिंह, प्रेमलता वर्णवाल, कृष्णकांत राय, सौरभ सुमन, सूरज झा, पवन टमकोरिया, बाबू सोना श्रृंगारी, अलका सोनी, अंजलि सिन्हा, राकेश सिंह, नीलकंठ कुमार आदि शामिल थे.