देवघर: 2108 राजकीय प्राथमिक व मध्य विद्यालय में स्थापना व्यय के लिए चालू वित्तीय वर्ष में विभाग से एक मुश्त एक लाख रुपये प्राप्त हुआ था. लेकिन, जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के द्वारा देवघर के विभिन्न प्रखंडों के कुल 31 स्कूलों के बीच स्थापना व्यय की राशि वितरित कर दी गयी.
विभाग के इस रवैये से देवघर के 2077 स्कूल स्थापना व्यय के लाभ से वंचित रह गये हैं. विभाग के क्रियाकलाप से शिक्षकों में काफी रोष है.
विभागीय आंकड़ों पर गौर करें, तो देवघर प्रखंड व जसीडीह शैक्षणिक अंचल के छह-छह स्कूलों के बीच स्थापना व्यय मद में क्रमश: 19,356 रुपये व 19 हजार 356 रुपये, करौं प्रखंड के तीन स्कूलों को 9,678 रुपये, मोहनपुर प्रखंड के पांच स्कूलों को 16,130 रुपये, सारवां प्रखंड के तीन स्कूलों के लिए 9,678 रुपये, पालोजोरी प्रखंड के दो स्कूलों को 6,452 रुपये, मधुपुर प्रखंड के एक स्कूल को 3,226 रुपये व सारठ प्रखंड के पांच स्कूलों को 16,124 रुपये भेजा गया है. इधर प्राथमिक शिक्षक समन्वय समिति के जिला संयोजक गौरी शंकर शर्मा ने कहा है कि जिले में 133 निकासी व्ययन मध्य विद्यालय है. सिर्फ 31 विद्यालय को स्थापना व्यय के लिए राशि देना गलत है. इस बारे में जिला शिक्षा अधीक्षक से पक्ष लेना चाहा. लेकिन, वो न तो कार्यालय में उपलब्ध थे और न ही मोबाइल पर संपर्क हो पाया.