देवघर : रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कृषि उपनिदेशक ज्योति मिंज ने कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान स्वायल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बीज ग्राम व केसीसी के कार्यों की समीक्षा कर निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. उपनिदेशक ने कहा कि वर्तमान में मिट्टी जांच का उचित समय है.
जिले भर में अभियान चलाकर मिट्टी का सैंपल कलेक्ट करें व लैब में जांच के बाद किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड उपलब्ध करायें. उन्होंने कहा कि पीएम फसल बीमा, बीज ग्राम व केसीसी के लिए प्रखंडवार लक्ष्यों का निर्धारण करें, कृषक मित्रों, बीटीएम व जनसेवकों के जरिये इन कार्यों को ससमय पूर्ण करायें. इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी एसएन सरस्वती, आत्मा के परियोजना उपनिदेशक डा रमेश कुमार आदि थे.