देवघर-दुमका स्टेशन होकर बहुत जल्द लंबी दूरी की ट्रेनों को चलाने पर विचार किया जायेगा. इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर बोर्ड को भेजा जायेगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पटना व दिल्ली के लिए भी नयी ट्रेन का भी प्रस्ताव तैयार कर बोर्ड को भेजा जायेगा. संताल क्षेत्र का विशेष ख्याल रखा जायेगा. उन्होंने कहा : बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं को क्या बेहतर सुविधा दी जाये, इस पर विचार-विमर्श किया गया है. स्टेशन मैनेजर से भी सभी जानकारी ली.
किस क्षेत्र में सुधार की जरुरत है, उसका विस्तृत ब्योरा मांगा गया है. डीआरएम ने यह भी कहा कि जल्द ही जसीडीह स्टेशन में टूर इंफाॅर्मेशन स्टॉल खोला जायेगा. इस स्टॉल में यात्रियों को बाबा मंदिर सहित आसपास के टूरिस्ट सेंटर से लेकर हर तरह की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. इसके अलावा सिंगल विंडो इंफॉर्मेशन टूर स्टॉल खोलने की भी योजना है.