14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में दूर होगी डाॅक्टरों की कमी 817 की नियुक्ति प्रक्रिया जारी

देवघर : सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने परिसदन में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विभाग डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए प्रयत्नशील है. फिलहाल राज्य में 180 डॉक्टरों की बहाली की गयी है. जिन इलाकों में डाॅक्टरों […]

देवघर : सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने परिसदन में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विभाग डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए प्रयत्नशील है. फिलहाल राज्य में 180 डॉक्टरों की बहाली की गयी है. जिन इलाकों में डाॅक्टरों की कमी होगी वहीं पोस्टिंग की जायेगी.

उन्होंने कहा कि राज्यस्तर पर डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए 817 डॉक्टरों के बहाली के लिए अधियाचना जेपीएससी को भेजी गयी है. वहां से स्वीकृति मिलते ही नियुक्ति की दिशा में प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. आने वाले श्रावणी मेला में बेहतर व्यवस्था हो सके, इसके लिए मेला से पहले दवाई, डॉक्टर इत्यादि की क्या व्यवस्था करनी है, इसकी सूची तैयार कर मांगी गयी है.

सिविल सर्जन सहित प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि 26 अप्रैल को देवघर में आयोजित होने वाली प्रमंडलीय बैठक के पूर्व सभी कमियों की जानकारी लेकर सूची तैयार करें, ताकि उस पर चर्चा कर शीघ्र स्वीकृति देने की दिशा में कार्रवाई की जा सके. डॉक्टर, कर्मी, दवा, पानी, सहिया की स्थिति व संस्थागत प्रसव को लेकर प्रतिवेदन तैयार कराने का निर्देश दिया गया. असाध्य रोग को लेकर भी शिकायत मिली थी, इसलिए समीक्षा कर उसके बारे में जानकारी ली गयी. मुख्यमंत्री असाध्य रोग के तहत 117 रोगों के इलाज के लिए सरकार मदद देती है.

इसके तहत झारखंड सरकार ने 74 अस्पतालों में इलाज कराने की मान्यता दे रखी है. मरीजों को असाध्य रोग के इलाज की त्वरित स्वीकृति देने को कहा गया है. अगर मरीज गंभीर हो तो एक दिन में पैसा उसे रिलीज किया जाये. इसमें किसी तरह की देर बरदाश्त नहीं की जायेगी. अस्पतालाें में पानी की कमी नहीं हो, इसके लिए जिलाधिकारी से मिलकर निदान करायी जाये. देवघर में सिटी अस्पताल संचालन संबंधी सवाल के जवाब में कहा कि उस पर भी प्रमंडलीय बैठक में चर्चा की जायेगी. बैठक में निदेशक प्रमुख डॉ प्रवीण चंद्रा सहित सिविल सर्जन डॉ एससी झा, डीएलओ डॉ एसके सिन्हा, डीआरसीएचओ डॉ सुधीर प्रसाद व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें