साथ ही उन्होंने कहा कि अभी काम खत्म नहीं हुआ है, शौचालय निर्माण के बाद पंचायतों में शॉकपीट निर्माण के साथ स्वच्छता पर पैसे खर्च किये जायेंगे. इसके अलावा प्रत्येक अोडीएफ पंचायतों में अहले सुबह प्रभात फेरी के साथ संध्या समय चौपाल लगाकर जागरूकता फैलाया जायेगा. साथ ही अोडीएफ पंचायतों में छोटे-छोटे विडियो क्लीप के जरिये शौचालय के प्रयोग पर प्रोत्साहित किया जायेगा.
Advertisement
अब ग्रामीण बच्चे घर से बाहर शौच करने वाले को देख बजायेंगे सीटी
देवघर: समाहरणालय स्थित विकास भवन के सभागार में बुधवार को अोडीएफ के मुद्दे पर जलसहिया व मुखियाअों के साथ बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला नोडल पदाधिकारी सह प्रशिक्षु आइएएस आदित्य रंजन ने की. नोडल पदाधिकारी ने अपने संबोधिन में बताया कि पहले फेज में 19 अप्रैल को सोनारायठाढ़ी के प्रखंड मुख्यालय में समारोह आयोजित कर […]
देवघर: समाहरणालय स्थित विकास भवन के सभागार में बुधवार को अोडीएफ के मुद्दे पर जलसहिया व मुखियाअों के साथ बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला नोडल पदाधिकारी सह प्रशिक्षु आइएएस आदित्य रंजन ने की. नोडल पदाधिकारी ने अपने संबोधिन में बताया कि पहले फेज में 19 अप्रैल को सोनारायठाढ़ी के प्रखंड मुख्यालय में समारोह आयोजित कर 12 पंचायतों को अोडीएफ घोषित किया जायेगा. प्रखंड के सबसे बेहतर काम करने वाले मुखिया व जलसहिया को सम्मानित भी किया जायेगा.
वहीं स्कूलों में पढ़ने वाले ग्रामीण बच्चों को व्हीसल दिया जायेगा, जो घर से बाहर शौच करने वालों को देख कर सीटी बजाकर गांव वालों को जानकारी देंगे. स्कूल स्तर पर शौचालय विषय पर क्विज कंपटीशन आयोजित कर जागरूकता फैलायी जाने का विचार किया गया. बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने उन पंचायतों को चिह्नित करने का काम किया, जहां सबसे ज्यादा शौचालयों का निर्माण हुआ अौर वहां के ग्रामीण अपने दैनिक जीवन में शौचालयों का प्रयोग कर रहे हैं. वैसे पंचायतों के मुखिया व जलसहिया से बैठक में उनके अनुभव शेयर किये गये. बैठक में डीडीसी जन्मजेय ठाकुर, प्रशिक्षु उप समाहर्ता राकेश रंजन, सुजीत त्रिवेदी, पंकज भूषण पाठक, विजय कुमार समेत 50 की संख्या में जलसहिया व एक दर्जन मुखिया शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement