Advertisement
नये वित्तीय वर्ष में मनरेगा से बनेंगे 10 हजार डोभा
देवघर: सरकार नये वित्तीय वर्ष 2017-18 में भी मनरेगा से बड़े पैमाने पर डोभा बनाने की तैयारी में है. देवघर जिले में मनरेगा से नये वित्तीय वर्ष में 10 हजार डोभा बनाने का लक्ष्य निर्धारित है. अधिक से अधिक डोभा जून तक पूर्ण करने का लक्ष्य पंचायतवार दिया गया है. 2016 दिसंबर से डाेभा निर्माण […]
देवघर: सरकार नये वित्तीय वर्ष 2017-18 में भी मनरेगा से बड़े पैमाने पर डोभा बनाने की तैयारी में है. देवघर जिले में मनरेगा से नये वित्तीय वर्ष में 10 हजार डोभा बनाने का लक्ष्य निर्धारित है. अधिक से अधिक डोभा जून तक पूर्ण करने का लक्ष्य पंचायतवार दिया गया है. 2016 दिसंबर से डाेभा निर्माण कार्य चालू किये जाने के बाद अब पांच हजार डोभा बन चुका है.
शेष 10 हजार डोभा का कार्य चालू कराने का निर्देश पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को दिया गया है. इससे पहले डाेभा के चयन पर कई पंचायतों के मुखिया द्वारा बैठक में सवाल खड़ा किया जा चुका है. मुखिया द्वारा बार-बार कहा गया था कि ग्राम सभा में डाेभा का डिमांड नहीं रहने के बावजूद डोभा को थोपा जा रहा है. ग्राम सभा में बड़े पैमाने पर सिंचाई कूप निर्माण का प्रस्ताव आया था, बावजूद नये सिंचाई कूप की स्वीकृति एक भी नहीं हुई है.
विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार डोभा अधिक से अधिक तैयार करना है. इससे मजदूरों को काम के साथ-साथ जल संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ेगा. जून से पहले 10 हजार डोभा बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
– जनमेजय ठाकुर, डीडीसी, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement