डीडीसी ने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे के प्रयास से प्रधानमंत्री कौशल विकास मंत्रालय व नेशनल स्किल डेलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा आयोजित इस मेले में युवाओं को बेहतर अवसर प्रदान किया गया है, जो युवा इस रोजगार में नौकरी पाने से वंचित हो गये हैं वे अपनी खामियों काे खोजकर अपना स्किल को विकसित करें. युवा स्किल डेवलपमेंट के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर सुंदर भविष्य बना सकते है. इस रोजगार मेला कई देश के साथ-साथ विदेशों में भी नौकरी के लिए अभ्यर्थियाें का चयन किया गया.
एनएसडीसी के एड स्टेट इंगेजमेंट जयकांत सिंह ने बताया कि इस रोजगार मेले में दो दिनों में लगभग सात हजार युवक-युवतियों ने भाग लिया. इसमें 3318 युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया व 1472 को रोजगार के लिए चयन किया गया. अधिकांश युवाआें को एग्रीकल्चर, बैंकिंग फाइनेंस, रीटेल, ऑटो मोटीव, माइनिंग, पावर, टूरिज्म हॉस्पिटीलिटी जैसे सेक्टर में योग्यता के अनुसार चयन किया गया है.
इसके अलावा सोडेक्सो, अर्बन क्लैप, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, फर्स्ट फ्लाइट कुरियर, लार्सन एंड टर्बो, एलजी इलेक्ट्रोनिक्स, सेफएक्प्रेस लिमिटेड, डीटीडीसी कुरियर एंड कार्गो लिमिटेड जैसी कंपनियों विदेश में नौकरी के लिए भी चयन किया है. इस मेले में अधिकांश दसवीं ,12वीं व आइटीआइ पास के अभ्यर्थी टर्नअप हुए. इसमें कर्मचारी, सेल्स एंड मार्केटिंग, ड्राइवर, रसोइया, सेल्स सर्विस, एग्जक्यूटीव, ऑपरेशन माइनिंग, सेल्स एशोसिएट, प्लांटेशन कर्मचारी आदि पदों पर चयन किया गया. इस मौके पर सांसद के पीएस प्रिंस, मुकेश पाठक, मयंक कुमार आदि थे.