देवघर: बाबा के दशहरा पर बाबा व मां पार्वती मंदिर में लगे गंठबंधन को मंदिर इस्टेट की ओर से खोल दिया गया है. परंपरा के अनुसार महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ व माता पार्वती का विवाह संपन्न होने के पश्चात दोनों मंदिर में लगे गंठबंधन को खोलने की परंपरा वर्षो से चली आ रही है.
मंदिर भंडारी भोला सिंह के नेतृत्व में दोपहर को गंठबंधन खोलने के साथ सुहाग के प्रतीक इस धागे को बांधने की परंपरा बंद रही.
आज सुबह मंदिर इस्टेट की ओर से बाबा व मां पार्वती मंदिर में गंठबंधन चढ़ाने की परंपरा के साथ अन्य भक्तों द्वारा इस पवित्र धागे को चढ़ाने की परंपरा प्रारंभ हो जायेगी.