11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौशल विकास से दुनिया भर में रोजगार के अवसर

कार्यक्रम राष्ट्रपति ने किया स्किल डेवलपमेंट प्रदर्शनी का उद्घाटन देवघर : केंद्रीय कौशल विकास मंत्रालय द्वारा देवघर कॉलेज मैदान में लगाये गये पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा स्किल डेवलपमेंट प्रदर्शनी का उदघाटन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया. इस दौरान राष्ट्रपति ने प्रदर्शनी में लगाये गये 20 स्टॉल का निरीक्षण कर स्किल डेवलपमेंट के लिए संबंंधित […]

कार्यक्रम राष्ट्रपति ने किया स्किल डेवलपमेंट प्रदर्शनी का उद्घाटन

देवघर : केंद्रीय कौशल विकास मंत्रालय द्वारा देवघर कॉलेज मैदान में लगाये गये पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा स्किल डेवलपमेंट प्रदर्शनी का उदघाटन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया. इस दौरान राष्ट्रपति ने प्रदर्शनी में लगाये गये 20 स्टॉल का निरीक्षण कर स्किल डेवलपमेंट के लिए संबंंधित ट्रेनिंग की विस्तृत जानकारी प्राप्त की.
केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने राष्ट्रपति को प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. श्री रूडी ने राष्ट्रपति को अवगत कराया कि प्रदर्शनी में देश भर के 20 सेक्टर के काउंसिल का स्टॉल है. स्टॉल में पांच अप्रैल तक हर सेक्टर से स्किल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार संबंधित जानकारियां युवाओं को दी जायेगी. इन काउंसिलों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले दक्ष युवाओं को कौशल विकास मंत्रालय से प्रमाण पत्र दिया जायेगा,
इससे दुनिया के किसी भी देश में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, पावर, ब्यूूटीशियन, मोटर ड्राइविंग व हेल्थकेयर टेक्नीशियन जैसे 20 सेक्टर में रोजगार के अवसर हैं.
इन 20 सेक्टरों की लगी प्रदर्शनी
प्रदर्शनी में ऑटोमोटिव, लॉजिस्टिक्स, पीडब्ल्यूडी लोकोमोटर (दिव्यांग के लिए), इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर एंड फीटिंग, फुड प्रोसेसिंग, वस्त्र व परिधान, हेंडिक्राफ्ट, माइनिंग, पावर, कृषि, ब्यूटी एंड वेलनेस, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी, कंस्ट्रक्शन, लौह उद्योग, रबर उद्योग, आधारभूत संरचना, हेल्थकेयर टेक्नीशियन, डोमेस्टिक कर्मचारी व रीटेल सेेल्स शामिल है. कई सेक्टर के स्टॉल में डिस्प्ले के जरिये जानकारी दी जा रही है.
कल से रोजगार मेला, 132 कंपनियों लेंगी हिस्सा
केंद्रीय मंत्री श्री रूडी द्वारा राष्ट्रपति को बताया गया कि चार व पांच अप्रैल को देवघर कॉलेज मैदान में ही कौशल विकास मंत्रालय द्वारा बड़ा रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा. इस रोजगार मेले में 132 नामचीन कंपनियां हिस्सा लेंगी. इसमें हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. कंपनियों दक्ष युवक-युवतियों की नियुक्ति करेगी. उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी, केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय, मंत्री राज पलिवार, सांसद निशिकांत दुबे, पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन व भागलपुर सांसद बूलो मंडल थे.
प्रदर्शनी में लगाये गये 20 स्टॉल का राष्ट्रपति ने किया निरीक्षण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें