देवघरः देवघर में जमीन की खरीद-बिक्री में अधिकारियों का मनमाना नियम चलता है. पहले एनओसी प्रक्रिया लागू कर हाथ जला चुके देवघर के अधिकारी अब म्यूटेशन पर अड़ंगा लगा रखे हैं. हाइकोर्ट की सख्ती के बाद एनओसी तो बंद हुआ, मगर इन दिनों बिना एनओसी की जमीन रजिस्ट्री के बाद अंचल कार्यालय में म्यूटेशन समय पर नहीं हो रहा है.
सरकार ने 15 दिनों के अंदर अंचल कार्यालय में जमीन म्यूटेशन निष्पादन करने का आदेश जारी किया है, लेकिन देवघर में निर्धारित समय पर म्यूटेशन नहीं किया जा रहा है. आवेदकों को अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. अधिकांश म्यूटेशन लंबित के मामले देवघर, मोहनपुर व मधुपुर अंचल कार्यालय के हैं.