प्रधान सचिव ने कहा कि निर्धारित लेबर बजट व डोभा निर्माण का लक्ष्य पूरा नहीं किये जाने पर मनरेगा बीपीओ व रोजगार सेवक को बरखास्त करने का निर्देश दिया. प्रधान सचिव ने डीडीसी जनमेजय ठाकुर को 31 मार्च तक लक्ष्य पूरा नहीं किये जाने पर संबंधित बीपीओ व रोजगार सेवक का बरखास्त करने का निर्देश दिया. साथ ही संबंधित प्रखंड के बीडीओ पर भी विभागीय कार्रवाई होगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीडीसी जनमेजय ठाकुर, मनरेगा पदाधिकारी विश्मभर पटेल समेत सभी बीडीओ थे.
Advertisement
लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो बीपीओ होंगे बरखास्त
देवघर: रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान देवघर जिले में लक्ष्य के अनुसार लेबर बजट व डोभा निर्माण कार्य की रिपोर्ट से प्रधान सचिव अवगत हुए. देवघर में चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 में 48.92 लाख लेबर बजट का लक्ष्य निर्धारित है, इसमें […]
देवघर: रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान देवघर जिले में लक्ष्य के अनुसार लेबर बजट व डोभा निर्माण कार्य की रिपोर्ट से प्रधान सचिव अवगत हुए. देवघर में चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 में 48.92 लाख लेबर बजट का लक्ष्य निर्धारित है, इसमें 45.50 लाख लेबर बजट का लक्ष्य अब पूरा किया गया है. साथ ही 4802 डोभा का निर्माण कार्य चालू किया गया है.
प्रधान सचिव ने कहा कि निर्धारित लेबर बजट व डोभा निर्माण का लक्ष्य पूरा नहीं किये जाने पर मनरेगा बीपीओ व रोजगार सेवक को बरखास्त करने का निर्देश दिया. प्रधान सचिव ने डीडीसी जनमेजय ठाकुर को 31 मार्च तक लक्ष्य पूरा नहीं किये जाने पर संबंधित बीपीओ व रोजगार सेवक का बरखास्त करने का निर्देश दिया. साथ ही संबंधित प्रखंड के बीडीओ पर भी विभागीय कार्रवाई होगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीडीसी जनमेजय ठाकुर, मनरेगा पदाधिकारी विश्मभर पटेल समेत सभी बीडीओ थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement