बैठक में कमेटी के अध्यक्ष फूलचन्द मंडल द्वारा जिला अंतर्गत कार्यरत सरकारी व केंद्रीय पुस्तकालय के संदर्भ में जानकारी मांगी तो पता चला कि यहां केंद्रीय पुस्तकालय स्थापित नहीं है. श्री मंडल ने जिला प्रशासन को देवघर में केंद्रीय पुस्तकालय स्थापना का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने का निर्देश दिया. इस दौरान जिला अंतर्गत लंबित पड़े स्टेडियमों का निर्माण कार्य पर अध्यक्ष ने नाराजगी प्रकट की, जिले के कई प्रखंडों में लंबित पड़े प्रखंडस्तरीय स्टेडियम का कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया.
कमेटी को बताया गया कि कुमैठा में 19.89 करोड़ रुपये से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है, जो बहुत जल्द बनकर तैयार हो जायेगा. कमेटी ने जिले में एसजीएफवाइ, सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता, खेलो इंडिया खेलो प्रतियोगिता व ग्रामोदय से राष्ट्र उदय आदि खेल प्रतियोगिताओं में जिले की स्थिति से संबंधी प्रतिवेदन मांगी. साथ ही संबंधित पदाधिकारी को डे-बोर्डिंग व आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण में वृद्धि करने को कहा गया. बाल सुधार गृह में पूरे राज्य से 72 लड़कियों के आवासन पर कमेटी ने इन बच्चों को रोजगार से संबंधित गतिविधियों के अतिरिक्त आध्यत्मिक व नैतिक ज्ञान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. कमेटी ने देवघर मंडलकारा में चल रहे पुस्कालय की व्यवस्था में सुधार करने व आध्यात्मिक पुस्तकें भी रखने का निर्देश दिया.