Advertisement
आठ एटीएम कार्ड के साथ आरोपित गिरफ्तार
मधुपुर: भगत सिंह चौक में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के कानो निवासी साइबर अपराधी जियाउल अंसारी अपने अन्य साथियों के साथ स्वाइप के माध्यम से मोबाइल खरीदने की नियत से भगत सिंह चौक स्थित एक दुकान […]
मधुपुर: भगत सिंह चौक में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के कानो निवासी साइबर अपराधी जियाउल अंसारी अपने अन्य साथियों के साथ स्वाइप के माध्यम से मोबाइल खरीदने की नियत से भगत सिंह चौक स्थित एक दुकान में आया हुआ था. पुलिस ने छापेमारी कर जियाउल को गिरफ्तार कर लिया. जबकि मौके से करौं थाना के जग्गाडीह निवासी परशुराम मंडल चकमा देकर फरार हो गया.
पकड़े गये साइबर अपराधी के पास से आठ एटीएम कार्ड, पेटीएम व स्वाइप के माध्यम से शहर के विभिन्न दुकानों में खरीदे गये सामानों का विपत्र बरामद किया है. घटना को लेकर पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस फरार आरोपित परशुराम मंडल की धरपकड़ में लग गयी है.
खरीदारी के लिए आसपास से जुटते हैं साइबर अपराधी
नोटबंदी के बाद अब साइबर ठगी करने वाले अपराधियों ने नयी युक्ति अपनायी है. साइबर ठग लोगों से ठगी कर रुपये का इस्तेमाल सामानों की खरीदारी में करते हैं. बड़ी संख्या में आसपास के इलाके के साइबर अपराधी मधुपुर के एक दर्जन दुकानों में स्वाइप मशीन के माध्यम से महंगे-महंगे सामानों की खरीदारी पिछले चार-पांच महीनो से नियमित रूप से कर रहे हैं. इसके अलावा साइबर ठगों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग ठगी गयी राशि खपाने का बड़ा जरिया बन गया है. यह भी माना जा रहा है ठग इलेक्ट्रॉनिक व अन्य महंगे सामान की खरीदारी कर उसे कम दाम में बेच रहे हैँ या अपनी भोग विलासिता का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन पहली बार खरीदारी के लिए जाते कोई पुलिस पकड़ में आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement