10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैलाश खेर, अनूप जलोटा, तुलसी कुमार के गीतों पर झूमेगी बाबानगरी

देवघर: बाबाधाम में बैद्यनाथ महोत्सव पांच मार्च से शुरू हो रहा है. इसके लिए कलाकारों के चयन को अंतिम रूप दिया जा चुका है. मिली जानकारी के अनुसार बैद्यनाथ महोत्सव का उदघाटन करने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास देवघर आ सकते हैं. वहीं पर्यटन मंत्री अमर बाउरी, श्रम मंत्री राज पलिवार, कृषि मंत्री रणधीर सिंह […]

देवघर: बाबाधाम में बैद्यनाथ महोत्सव पांच मार्च से शुरू हो रहा है. इसके लिए कलाकारों के चयन को अंतिम रूप दिया जा चुका है. मिली जानकारी के अनुसार बैद्यनाथ महोत्सव का उदघाटन करने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास देवघर आ सकते हैं. वहीं पर्यटन मंत्री अमर बाउरी, श्रम मंत्री राज पलिवार, कृषि मंत्री रणधीर सिंह शिरकत करेंगे.
इस बार देवघर के लोगों को बैद्यनाथ महोत्सव में वॉलीवुड के फनकार, स्थानीय गायकों और प्रख्यात वादकों को सुनने का अवसर मिलेगा. वॉलीवुड के फनकारों में जहां कैलाश खेर अपने गीतों से लोगों को झुमायेंगे वहीं जानी-मानी गायिका तुलसी कुमार के गीतों में लोग खो जायेंगे. भजन सम्राट अनूप जलोटा के मधुर भजन सागर में देवघरवासी गोते लगायेंगे. कार्यक्रम में वॉलीवुड के हास्य-व्यंग्य के प्रख्यात कलाकार राजू श्रीवास्तव की लच्छेदार बातों श्रोता अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे.
बैद्यनाथ महोत्सव में कब क्या होगा
स्थान : केके स्टेडियम
5 मार्च : कैलाश खेर : सूफी गायन
6 मार्च : प्रेम शंकर दुबे: भजन, मनोज-अजीत : भजन
रवि सोनू, सुरेश आनंद एंड संस व मतींद्र जजवाड़े, दीपक मिश्रा-नृत्य, चंदन चटर्जी, मनीषा सिंह, मनीष पाठक, डॉलफिन डांस ग्रुप.
7 मार्च : अनूप जलोटा : भजन, तरुण भट्टाचार्या-प्रवीण गोदरिबंदे : संतुर युगलबंदी, राकेश-रुपेश परिहस्त : तबला एवं सरोद युगलबंदी.
8 मार्च : संजीव परिहस्त-कथक नृत्य, सरोजा बैद्यनाथन-भरत नाट्यम, दयानंद परिहस्त, थार लोक कला संस्थान, सुमित कुमार महापात्रा-छऊ नृत्य.
9 मार्च : तुलसी कुमार-मेलोडी गीत और राजू श्रीवास्तव के हास्य-व्यंग्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें