वहीं देवघर सदर अस्पताल में पदस्थापित डॉ अरविंद कुमार अपने पिता के साथ मारुति सेलेरियो (जेएच 15 के 3324) पर सवार हो कर अपने घर जहानाबाद जा रहे थे. इसी दौरान एनएच 114 ए पर गिरिडीह-मधुपुर मुख्य मार्ग स्थित बेंगाबाद के समीप घुठिया गांव के पास दोनों वाहनों में सीधी टक्कर हो गयी, जिसमें दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गये. हादसे की सूचना पर बेंगाबाद थाना के एएसआइ प्रकाश होरो सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया . कमिश्नर श्री जायसवाल व उनके पुत्र और चालक को गिरिडीह के नवजीवन नर्सिंग होम तथा चिकित्सक व उनके पिता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डाॅ अरविंद कुमार सिंह व उनके पिता को सदर अस्पताल से रांची रेफर कर दिया गया.
रास्ते में डॉ अरविंद की मौत हो गयी. उनके पिता का इलाज रांची में चल रहा है. श्री जायसवाल के पुत्र शिवम और चालक वसीर का पैर टूट गया है. शिवम को धनबाद रेफर किया है. वहीं श्री जायसवाल भी इलाज के बाद पुत्र के साथ धनबाद चले गये, उनकी पुत्री को आंशिक चोट आयी है. चालक वसीर का इलाज गिरिडीह के नवजीवन नर्सिंग होम में चल रहा है.