19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रम मंत्री ने रखी केजीएवी विद्यालय भवन निर्माण की आधारशिला

मारगोमुंडा: मारगोमुंडा कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय का शिलान्यास शुक्रवार को प्रदेश के श्रम नियोजन सह कौशल विकास मंत्री राज पलिवार ने किया. सभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रखंड में विद्यालय खुल जाने से यहां के छात्राओं को स्थानीय स्तर पर ही उच्च शिक्षा मिलेगी. उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय से […]

मारगोमुंडा: मारगोमुंडा कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय का शिलान्यास शुक्रवार को प्रदेश के श्रम नियोजन सह कौशल विकास मंत्री राज पलिवार ने किया. सभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रखंड में विद्यालय खुल जाने से यहां के छात्राओं को स्थानीय स्तर पर ही उच्च शिक्षा मिलेगी. उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय से यहां के ग्रामीण कस्तूरबा विद्यालय की मांग करते आ रहे थे.

उन्होंने कहा कि कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में मारगोमुंडा समेत आसपास के छात्राओं का भी नामांकन मिलेगा. निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यह निर्माण कार्य यहां के आम जनता को भी देखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रखंड में आइटीआई कॉलेज खोला जायेगा. ताकि युवाओं को तकनीकी पढ़ाई अपने गांव में ही उपलब्ध होगा. कहा कि सरकार का उद्देश्य कौशल विकास करना है.

श्री पलिवार ने कहा कि सरकार हर गांव में बिजली पहंुचाने के लिए तत्पर है. एक भी गांव बिजली के बिना नहीं रहेगा. कहा कि मारगोमुंडा में 500 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर जल्द लगाया जायेगा. ताकि यहां के लोगों को लॉ वोल्टेज की समस्या से निजात मिल सके. मौके पर बीडीओ जोहन टुडू, करौं बीस सूत्री अध्यक्ष ललन सिंह, जिप सदस्य बलवीर प्रसाद राय, थाना प्रभारी पीसी सिन्हा, डा. विनय तिवारी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष गुलाब मंडल, महामंत्री अभिराम दे, मुखिया सोहन मुर्मू समेत छोटन पांडेय, दिलीप तिवारी, सुधीर यादव, परमेश्वर मंडल, शमशुल मियां, सुखलाल साह, अस्ति कु मार सिन्हा, संतोष तिवारी, नकुल मंडल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें