जम्मू-कश्मीर का वीजा कार्ड से खरीदारी करने वाले की तलाश
Advertisement
मजदूर का वीजा कार्ड से साइबर ठगों ने की चार लाख की खरीदारी
जम्मू-कश्मीर का वीजा कार्ड से खरीदारी करने वाले की तलाश देवघर में चार लाख की खरीदारी घोरमारा नीचे टोला के साइबर ठगों ने दिया अंजाम जम्मू-कश्मीर पुलिस का घोमारा में सर्च देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा के साइबर ठगों ने जम्मू-कश्मीर स्थित एक बैंक के वीजा कार्ड का गलत प्रयोग कर देवघर में […]
देवघर में चार लाख की खरीदारी
घोरमारा नीचे टोला के साइबर ठगों ने दिया अंजाम
जम्मू-कश्मीर पुलिस का घोमारा में सर्च
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा के साइबर ठगों ने जम्मू-कश्मीर स्थित एक बैंक के वीजा कार्ड का गलत प्रयोग कर देवघर में चार लाख रुपये की इलेक्ट्रिक वायर की खरीदारी की है. साइबर ठगाें ने दुमका जिला स्थित रामगढ़ प्रखंड के एक मजदूर का वीसा कार्ड का इस्तेमाल किया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस इस मामले में पिछले दो दिनाें से घोरमारा में सादे लिबास में सर्च कर रही है. कई चौक-चौराहा व होटलों में साइबर ठगों के बारे में जानकारी मांगी है. पुलिस को यह पता चला है कि घोरमारा नीचे टोला के साइबर ठगों के सरगना द्वारा रामगढ़ स्थित उक्त मजदूर का वीजा कार्ड का प्रयोग कर देवघर में एक ही दिन में चार लाख रुपये का इलेक्ट्रिक वायर खरीदा है. इस वायर का भुगतान वीसा कार्ड से किया गया है.
पुलिस को जानकारी मिली है कि घोरमारा नीचे टोला स्थित उक्त साइबर ठग के सरगना का रिश्तेदार रामगढ़ में मजदूरों के मेट का काम करता है. रामगढ़ से कई मजदूर जम्मू-कश्मीर में सड़क निर्माण का कार्य करने जाते हैं, इस दौरान मजदूरों का भुगतान जम्मू-कश्मीर में उनके बैंक खाते में ही होती है. मजदूरों को बैंक से वीसा कार्ड व रुपये कार्ड मुुहैया कराया गया है. मजदूर काम समाप्त कर जब घर लौटते हैं तो उनसे मेट द्वारा मामूली पैसे देकर वीसा कार्ड ले लिया जाता है. उक्त मेट द्वारा ही साइबर ठग के सरगना को दर्जनों की संख्या में वीसा व रुपये कार्ड मुुहैया कराया गया है.
मजदूर के खाते में ट्रांसफर करता है पैसा
साइबर ठगों द्वारा फोन कर ग्राहकों को फंसाने के बाद पैसे का ट्रांसफर मजदूर के बैंक खाते में कर दी गयी है व भोले-भाले मजदूर का वीसा कार्ड प्रयोग कर शॉपिंग की गयी है. घोरमारा के समीप बांक व सनबदिया डुुमरिया के भी साइबर ठगों द्वारा कार्ड का अवैध ढंग से प्रयोग कर एलसीडी खरीदारी की सूचना पुलिस को मिली है. पुलिस उक्त दोनों गांव के भी साइबर ठगों की तलाश में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement