धोखाधड़ी कर नगद पांच लाख रुपये समेत जेवरात आदि ठगी करने और स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर कराने का आरोप
Advertisement
रिंग सेरेमनी के बाद टूटी शादी, लड़के वालों पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
धोखाधड़ी कर नगद पांच लाख रुपये समेत जेवरात आदि ठगी करने और स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर कराने का आरोप जसीडीह सीएचसी में रहने वाले स्वास्थ्य विभाग के चालक के पुत्र ने नगर थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी आरोपित बनाये गये हैं सौरभ कुणाल समेत उसके पिता संजय सिंह, मां इंद्रा सिंह व भाई गौरव कुणाल […]
जसीडीह सीएचसी में रहने वाले स्वास्थ्य विभाग के चालक के पुत्र ने नगर थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी
आरोपित बनाये गये हैं सौरभ कुणाल समेत उसके पिता संजय सिंह, मां इंद्रा सिंह व भाई गौरव कुणाल को
देवघर : रिंग सेरेमनी के बाद जसीडीह की एक लड़की की शादी टूटने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर उसके भाई ने नगर थाना में लड़के वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में नगर थाना क्षेत्र निवासी एक लड़का सौरभ कुणाल सहित उसके पिता संजय सिंह, मां इंद्रा सिंह व भाई गौरव कुणाल को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में जिक्र है कि प्राथमिकी के सूचक के बहन की शादी कास्टर टाउन निवासी सौरभ कुणाल के साथ तय हुई थी. उनलोगों ने सौरभ के माता-पिता को पांच लाख रुपया सहित हीरे की अंगूठी, दो भर सोने की चेन, कपड़ा आदि कई सामान दिया था. 24.01.16 को होटल आम्रपाली क्लार्क में रिंग सेरेमनी भी हुई थी,
जिसका सारा खर्च उनलोगों ने किया था. आरोप लगाया गया है कि शादी की तिथि मांगने पर आरोपितों ने दहेज के तौर पर नगद 15 लाख रुपये सहित 12 भर जेवरात मांगा. मांग पूरी नहीं करने पर बहन की शादी करने से इनकार कर रहे हैं. इधर जानकारी हुई है कि उपरोक्त लोग षड़यंत्र के तहत सौरभ का विवाह छह फरवरी को करने वाले हैं. आरोपितों पर धोखाधड़ी व विश्वासघात कर उक्त पांच लाख रुपया समेत सारा सामान ठगी करने का आरोप लगाया है. यह भी आरोप लगाया गया है कि मामले को लेकर कुछ अनजान लोगों ने अगवा कर उसे ले गये और पूरे परिवार को जान मारने की धमकी देते हुए कुछ स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर भी करा लिये. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 78/17 भादवि की धारा 419, 420, 406, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
उधर पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ लोगों ने लड़के वालों के घर पत्त्थरबाजी भी की. इसके बाद नगर पुलिस ने उक्त इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement