27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह के अंदर होगी सरदार पंडा की ताजपोशी

रांची/देवघर: देवघर विधायक नारायण दास ने मंगलवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सरदार पंडा की ताजपोशी की अधिसूचना सरकार द्वारा अब तक नहीं निकाले जाने का मामला सदन में लाया. विधायक श्री दास ने सदन को सूचना दी कि कोर्ट के आदेश के बावजूद सरदार पंडा अजितानंद ओझा की ताजपोशी नहीं हो रही है. कोर्ट […]

रांची/देवघर: देवघर विधायक नारायण दास ने मंगलवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सरदार पंडा की ताजपोशी की अधिसूचना सरकार द्वारा अब तक नहीं निकाले जाने का मामला सदन में लाया. विधायक श्री दास ने सदन को सूचना दी कि कोर्ट के आदेश के बावजूद सरदार पंडा अजितानंद ओझा की ताजपोशी नहीं हो रही है.

कोर्ट ने 60 दिनों के अंदर बाबा मंदिर के सरदार पंडा श्री ओझा की ताजपोशी करने का निर्देश दिया था, लेकिन इस दिशा में सरकार ने अब तक पहल नहीं की है. इससे भ्रम की स्थिति बनी हुई है. सरदार पंडा की अनुपस्थिति में बाबा बैद्यनाथ का महाश्रृंगार बाधित है. मंत्री राज पालिवार का कहना था कि इस संबंध में मुख्यमंत्री रघुवर दास से बात हुई.

मुख्यमंत्री ने सहमति प्रदान करते हुए कहा है कि अभी 60 दिन पूरा नहीं हुआ है. समय से पहले ताजपोशी हो जायेगी. इसलिए एक सप्ताह के अंदर सरदार पंडा की ताजपोशी संबंधित अधिसूचना जारी हो जायेगी. मालूम हो कि सदरदार पंडा की ताजपोशी संबंधित खबरों को प्रभात खबर लगातार प्रमुखता से प्रकाशित किया था. उसके बाद स्थानीय विधायक ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर से जुड़े इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें