कोर्ट ने 60 दिनों के अंदर बाबा मंदिर के सरदार पंडा श्री ओझा की ताजपोशी करने का निर्देश दिया था, लेकिन इस दिशा में सरकार ने अब तक पहल नहीं की है. इससे भ्रम की स्थिति बनी हुई है. सरदार पंडा की अनुपस्थिति में बाबा बैद्यनाथ का महाश्रृंगार बाधित है. मंत्री राज पालिवार का कहना था कि इस संबंध में मुख्यमंत्री रघुवर दास से बात हुई.
मुख्यमंत्री ने सहमति प्रदान करते हुए कहा है कि अभी 60 दिन पूरा नहीं हुआ है. समय से पहले ताजपोशी हो जायेगी. इसलिए एक सप्ताह के अंदर सरदार पंडा की ताजपोशी संबंधित अधिसूचना जारी हो जायेगी. मालूम हो कि सदरदार पंडा की ताजपोशी संबंधित खबरों को प्रभात खबर लगातार प्रमुखता से प्रकाशित किया था. उसके बाद स्थानीय विधायक ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर से जुड़े इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया गया.