देवघर: समाहरणालय में जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक डीसी राहुल पुरवार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी बैंकों की परफॉरमेंस की समीक्षा हुई.
बीते वर्ष वार्षिक साख योजना का लक्ष्य 153 } हासिल कर लेने पर सबों को बधाई दी गयी.
वहीं संताल परगना में देवघर एलडीएम कार्यालय को बेस्ट घोषित किये जाने पर बैठक में एलडीएम डीके फिटकिरीवाला को बधाई दी गयी. लक्ष्य से अधिक अचीवमेंट से उत्साहित कमेटी ने इस वित्तीय वर्ष में देवघर जिले की वार्षिक साख योजना बढ़ा कर 550 करोड़ कर दिया है. यह राशि पिछले वित्तीय वर्ष में 450 करोड़ थी.