जनता दरबार में दोनों पंचायत के विधवा का 38, बृद्वावस्था का 89, नि:शक्तों के 18 व इंदिरा आवास के 102 आवेदन मिले. जिस पर मंत्री ने प्रखंड को निर्देश दिया है कि सभी आवेदनों को संकलित कर कार्रवाई के लिए एसडीओ को भेजें. इस अवसर पर उपप्रमुख अजित महतो, फुलचुवां पंचायत के मुखिया साधना देवी, सधरिया पंचायत का मुखिया मो जर्जिस, बीपीआरओ श्रीराम तिवारी, बीएओ नवकुमार समादार, बीटीएम शशांक शेखर, सलाहाकार विष्णु राय, चंदन सिंह, डा जियाउल हक, सीआइ ब्रजेंद्र चौबे, युधिष्ठिर राय, द्वारिका राय, रघुनंदन सिंह, मुन्ना राय, पंचायत सेवक शुभम दास, नरेश भंडारी, रोजगार सेवक नरेंद्र कुमार, विनोद सिंह, मधुकर मेहरा, बालकिशोर राय, विनय कुमार राय आदि थे.
Advertisement
जनता दरबार में कृषि मंत्री ने विकास को बताया लक्ष्य
सारठ: फुलचुवां पंचायत सचिवालय में गुरुवार को कृषि मंत्री रणधीर सिंह का जनता दरबार लगाया गया. कार्यक्रम में फुलचुवां व सधरिया पंचायत के काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. कृषि मंत्री ने कहा कि दोनों पंचायत की एक-एक बीपीएल महिलाओं को दो-दो गाय उपलब्ध करायी जायेगी. 2017 में सभी तालाब का निर्माण कराया जाएगा. जनता […]
सारठ: फुलचुवां पंचायत सचिवालय में गुरुवार को कृषि मंत्री रणधीर सिंह का जनता दरबार लगाया गया. कार्यक्रम में फुलचुवां व सधरिया पंचायत के काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. कृषि मंत्री ने कहा कि दोनों पंचायत की एक-एक बीपीएल महिलाओं को दो-दो गाय उपलब्ध करायी जायेगी. 2017 में सभी तालाब का निर्माण कराया जाएगा. जनता ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरा करना लक्ष्य है. पानी, सिंचाई, बिजली की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से वह अपने काम जनता के समक्ष रख देते हैं. मार्च से गांव-गांव, पांव-पांव अभियान के तहत 1186 गांव तथव 11750 टोले का भ्रमण पैदल करने की बात कही. कहा कि जनता दरबार के माध्यम से अब तक दस हजार विधवा पेंशन की स्वीकृति दी जा चुकी है. गुरुवार को छाताकुरूम गांव के नि:शक्त अनंत राव, कारू राव व पिपरासोल गांव के दीपक राव को 10-10 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement