मधुपुर: अनुमंडल स्थापना के रजक जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले मधुपुर महोत्सव के मद्देनजर प्रदेश के श्रम नियोजन व कौशल विकास मंत्री राज पलिवार ने शेखपुरा स्थित कार्यक्रम का स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने मैदान में बन रहे मंच व बैरिकेडिंग आदि की जानकारी ली. इसके अलावा पार्किंग, भीड़, सुरक्षा आदि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की.
बताते चलें कि मधुपुर महोत्सव के दौरान 16 जनवरी को दोपहर दो बजे से शेखपुर मैदान में मो अजीज, पूर्णिमा व विनोद राठौर जैसे चर्चित कलाकारों का कार्यक्रम निर्धारित है.
इस महोत्सव में प्रदेश के मुख्यमंत्री रघवर दास, पर्यटन मंत्री अमर बाउरी, कृषि मंत्री रंधीर सिंह, कल्याण मंत्री लुईस मरांडी, सांसद निशिकांत दुबे समेत अन्य अतिथियों के शामिल होने की बात कही गयी है. मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष अवनी भूषण, प्रमोद विद्यार्थी, अवध भैया, सत्यनारायण रवानी, गोपी वर्मन, सुशील सिंह, किशोर झा, दीनदयाल शाही आदि दर्जनों भाजपाई मौजूद थे.