15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शशि के बयान पर नगर थाने में जानलेवा हमला की प्राथमिकी दर्ज

देवघर : नगर थानांतर्गत गणेश मार्केट के समीप शुक्रवार देर रात में घात लगाये आरोपितों द्वारा शशि सिंह के साथ मारपीट कर बुलेट बाइक जलाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले में हरिहरबाड़ी मुहल्ला निवासी विजय कुमार मिश्रा सहित महावीर नायक रोड निवासी अमित कुमार मिश्रा उर्फ काजल, अमित के सगा […]

देवघर : नगर थानांतर्गत गणेश मार्केट के समीप शुक्रवार देर रात में घात लगाये आरोपितों द्वारा शशि सिंह के साथ मारपीट कर बुलेट बाइक जलाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
मामले में हरिहरबाड़ी मुहल्ला निवासी विजय कुमार मिश्रा सहित महावीर नायक रोड निवासी अमित कुमार मिश्रा उर्फ काजल, अमित के सगा भाई उत्तम कुमार मिश्रा व तीन अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि बाजार से आने के क्रम में घात लगाये उक्त आरोपितों ने रास्ता रोककर जानलेवा हमला किया. लाठी व इंट से वार कर घायल कर दिया. विजय ने पर्स से छह हजार रुपया निकाल लिया. उत्तम ने सोने की अंगूठी छीन ली. इसके बाद विजय ने उसके शरीर व बुलेट बाइक पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. किसी तरह वह हल्ला करते हुए भागने लगा तो उत्तम ने उसपर निशाना कर दो गोली चलायी, जो उसे नहीं लगा. हल्ला सुनकर परिजन व आसपास के लोग पहुंचे, जिसे देखकर सभी आरोपित भाग निकले. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 14/17 भादवि की धारा 341, 323, 325, 427, 379, 435, 34 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें