देवघर : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मोहनपुर की इंटरमीडिएट की आठ छात्राओं की उपस्थिति 75 फीसदी पूरा नहीं होने के कारण उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित कर दिया गया है. परीक्षा फॉर्म से वंचित रखी गयी छात्राएं अपने माता-पिता व अभिभावकों के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंच कर विरोध दर्ज करायी. इस दौरान कार्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी मौजूद नहीं थे. पीड़ित छात्रा ज्योति कुमारी, कोशीला कुमारी, पूजा कुमारी, बेबी कुमारी, पार्वती कुमारी, सुलोचना कुमारी, प्रीति कुमारी व बिंदु कुमारी ने कहा कि विद्यालय में विषयवार शिक्षक नहीं हैं.
इस वजह से माता-पिता व अभिभावक ने बेहतर करियर के लिए हमलोगों की तैयारी स्कूल के बाहर प्राइवेट टीचर से कराये. अब उपस्थिति पूरा नहीं होने का कारण बता कर परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रखा गया है. इस दौरान छत्रों के अभिभावक अरविंद मंडल, कैलाश राय, रंजु देवी, पंचराम यादव, पुरुषोत्तम कुमार,
कैलाश राय, प्रदीप कुमार यादव, उपेंद्र प्रसाद यादव आदि ने कहा कि विद्यालय कैंपस में सिलेबस के अनुसार पढ़ाई के लिए पर्याप्त शिक्षक रहते तो हमलोग बच्चियों को बाहर में पढ़ाई नहीं कराते. वार्षिक परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए बाहरी शिक्षकों से पढ़ाई के लिए सहयोग लिया. ऐसे में बच्चियों को परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रखा जाना अनुचित है.